-->

देश मे बुचडखानो पर व मास बिक्री पर सरकार लगाये रोक : स्वामी चक्रपाणि

फ्यूचर लाइन टाईम्स


कोरोन वायरस के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार पूरे देश में तत्काल मांस बिक्री पर रोक लगायें


अखिल भारत हिन्दू महासभा भवन पर हवन का आयोजन अखिल भारत हिन्दू महासभा की कार्यकारिणी द्वारा सम्पन्न हुआ हवन पर विचार व्यक्त करते हुए स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि कोरोन वायरस से बचने हेतु सुबह शाम भगवान को गुग्गल लोबान को गाय के उपले के साथ जलाये व इसके धूवें को सभी कमरो में ले जाकर घूमाये और साथ-साथ ऊँ नमः शिवाय या गायत्री मंन्त्री या कोई ईष्ट मन्त्र का जाप करते रहे इसके प्रभाव से दूर-दूर तक  नकारात्मक वैकटिरीया नही आयेगें और यदि होगें तो तत्काल मर जायेगें व इसके खुशबू के साथ तुरन्त बहुत ही सकारात्मक महौल हो जायेगा व कोरोन वायरस से बचने हेतु सुबह शाम भगवान को अगरबती दिखाने के जगह गुग्गल लोबान को गाय के उपले के साथ जलाये व इसके धूवें को सभी कमरो में ले जाकर घूमाये और साथ-साथ ऊँ नमः शिवाय या गायत्री मंन्त्री या कोई ईष्ट मन्त्र का जाप करते रहे इसके प्रभाव से दूर-दूर तक  नकारात्मक वैकटिरीया नही आयेगें और यदि होगें तो तत्काल मर जायेगें व इसके खुशबू के साथ तुरन्त बहुत ही सकारात्मक महौल हो जायेगा स्वामी चक्रपाणि महाराज ने प्रधान मंन्त्री मोदी से मांग कि है कि कोरोन वायरस के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए पूरे देश में हेल्थ इमजेंसी घोषित करते हुए तत्काल मांस बिक्री व बुचड़खानो पर रोक लगाई जाए जिससे वातावरण स्वच्छ रहैगा व कोरोना वायरस जैसी भयानक वायरस भी खत्म होंगे 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ