-->

दंगाईयों से सख्ती से निपटा जाएगा : केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री जी.किशन रेड्डी

फ्यूचर लाइन टाईम्स


दिल्ली में हिंसा, 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू, 02 लोगो की मौत,डीएसपी सहित 37 पुलिस कर्मी 2 नागरिक घायल, दिल्ली


दिल्ली । दिल्ली के कुछ सूत्रों ने बताया, ‘‘दिल्ली के कुछ हिस्सों में हिंसा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जारी यात्रा के मद्देनजर करायी गई प्रतीत होती है ताकि जो इसमें शामिल हैं, वे व्यापक प्रचार हासिल कर सकें।’’ दिल्ली पुलिस के अधिकारी गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में व्याप्त स्थिति के बारे में जानकारी दे रहे है। दिल्ली हिंसा में मरने वालों में एक हेड कॉन्स्टेबल और एक आम नागरिक शामिल है। वहीं एक डीएसपी समेत 37 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जाफराबाद, मौजपुर, खजूरी खास इलाके में भड़की हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने इलाके के 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री जी.किशन रेड्डी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दंगाईयों से सख्ती से निपटा जाएगा। एहतियातन मेट्रो के पांच स्टेशन बंद कर दिए गए हैं। इन मेट्रो स्टेशन के गेट बंद हैं और ट्रेन भी इन स्टेशनों पर नहीं रुक रही है। जिन स्टेशनों को बंद किया गया है, उनमें जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्कलेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन शामिल 


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ