फ्यूचर लाइन टाईम्स
मूल कर्तव्य का पालन हर व्यक्ति की जिम्मेदारी ।
प्रतापगढ : सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव मुकुल पाण्डेय सिविल जज सीनियर डिवीजन प्रतापगढ़ के निर्देशन में चिंतामणि विधि महाविद्यालय गोड़े में मूल कर्तव्य विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधि छात्रों को संबोधित करते हुए राम प्रकाश पाण्डेय पीएलवी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि मूल कर्तव्यों का पालन करना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी, उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 क के अंतर्गत 11 मूल कर्तव्य निर्धारित किए गए हैं, जिनका पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है, जिसके अंतर्गत संविधान का पालन उसके , आदर्शों एवं राष्ट्र ध्वज, राष्ट्रगान का सम्मान, स्वतंत्रता के उच्च आदर्शों को मन में संजोए रखना, भारत की प्रभुता एकता अखंडता की रक्षा करना, देश की रक्षा हेतु आह्वान करने पर आगे आना, सभी लोगों में आपसी समरसता को बढ़ावा देना, संस्कृति गौरवशाली परंपरा को संरक्षित रखना, पर्यावरण एवं वन्यजीवों के संरक्षण हेतु पहल करना, वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाना, सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करना , व्यक्तिगत व सामूहिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाना एवं 86 वें संविधान संशोधन के अंतर्गत 2002 में 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को शिक्षा का अवसर प्रदान करना शामिल किया गया कार्यक्रम का संयोजन डॉ हरिशंकर सिंह ने किया इस अवसर पर आनंद कुमार आदित्य ओझा रवि पांडे अनिल डॉक्टर गौतम मिश्रा साक्षी निष्ठा संगीता दीपक संदीप राजेश ने सहभागिता किया।
0 टिप्पणियाँ