-->

भ्रष्टाचार से है आम जनता परेशान !

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


जनपद संत कबीर नगर मे विद्युत विभाग मे इतना भ्रष्टाचार है की आम जनता परेशान है कनेक्शन जहा 1830 रुपये या 2200 लगते है वही दबंग और भ्रष्टाचार मे व्याप्त अवर अभियंता खुलेआम रिश्रवत की रकम छ:हजार माग रहा है  उसका कहना है कि जनपद संत कबीर नगर के विद्युत विभाग के एक्सियन भी इस भ्रष्टाचार में शामिल है आखिर कैसे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जा सकता है  आप जनमानस का कहना है कि अन्य सरकारों में जो कार्य ₹500 में हो जाते थे और सही तरीके से होते थे वह आज इस भाजपा के सरकार में भ्रष्टाचार काफी है और भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है आप सबको अवगत करा दें कि कुछ दिनों पहले प्रमुख सचिव विकासखंड बघौली के 1 ग्राम पंचायत में जनता से मुखातिब हुए थे और सभी मुद्दों पर बात करते हुए बिजली बिल की बकाया के बारे में जब उन्होंने पूछा एक्सियन से तो उसने कहा कि 1 साल में ₹100000 बाकी है आ जाओ उसने एक्सियन से कंफर्म किया कि कितने रुपए यूनिट विद्युत बिल आता है तो उन्होंने बताया ₹7 शहर का गांव के हिसाब से लेते हैं ₹7 यूनिट के हिसाब से भी ₹100000 जब नहीं हुआ तो फट करना शुरू किया मौके पर हमारे जनपद संत कबीर नगर के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता भी मौजूद थे और समस्त अधिकारी विभाग के मौजूद थे और सिर्फ माता की लगाए उसको देख रहे थे फिर भी भ्रष्टाचार सुधारने का नाम नहीं ले रहा हमारे जनपद में कहीं न कहीं इस भ्रष्टाचार जिले के अधिकारियों का भी हाथ है अगर ऐसी भ्रष्टाचारियों पर लगाम कार्रवाई नहीं होती है तो आम जनता काफी ऐसे लोगों से त्रस्त है आम जनता ने जो कुछ भी उम्मीद लगाया था योगी आदित्यनाथ जी से उसे कहीं विपरीत जाकर निकला  क्या जनपद संत कबीर नगर की जिला प्रशासन विद्युत विभाग के भ्रष्टाचार के सामने अपने घुटने टेक दी है या फिर ऐसे भ्रष्टाचारियों पर कानूनी विधिक कार्रवाई की जाएगी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ