फ्यूचर लाइन टाईम्स
नोएडा के किसानो की समस्याओ को लेकर नोएडा के विधायक ठाकुर पंकज सिह द्वारा किसानों की समस्याओं के बारे में विस्तार से समझने हेतु एवं उनके समाधान के लिए विचार विमर्श करने के लिए भारतीय किसान यूनियन टिकैत का प्रतिनिधि मंडल मिला । प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि आये दिन नोएडा के किसानो की आबादीयो पर नोएडा प्राधिकरण अपनी दमनकारी नितियो से नोएडा के किसानो की आबादीयो को तोडकर अपना कब्जा कर रहा है जिस से नोएडा के किसानों मे रोष व्याप्त है भाकियू के प्रतिनिधि मंडल की तरफ से मंडल अध्यक्ष पवन खटाना द्वारा विधायक को नोएडा के किसानो की आबादीयो के विषय पर चर्चा की आबादीयो को नोएडा प्रधिकरण तोड़ने पर अमादा है और बहुत सी पुरानी आबादीया तोड़कर किसानों को घर से बेघर कर दिया गया है जो की सरासर गलत है यह नोएडा प्राधिकरण की तानशाही है जिस तरह से किसानो की पुस्तेनी आबादीयो को तोडकर प्राधिकरण अपने कब्जे करना चहाता है। समस्याओ का समाधान समय रहते नही हुआ तो एक बडी अनहोनी होने की आहट सुनाई पड रही है और एक बड़े आंदोलन की सुगबुगाहट शुरू हो रही है पूर्व मे भी ऐसा हो चुका है चाहे वो घोडी बछेडा या फिर भट्टा पारसोल भाकियू द्वारा पूर्व मे भी बडे आंदोलन किये जा चुके है पर नोएडा प्राधिकरण अपनी दमनकारी नितियो से बाज नही आता इसी बीच भाकियू के एनसीआर अध्यक्ष ने किसानो का पक्ष रखते हुए कहा नोएडा प्राधिकरण को 43 वर्ष हो चुके है आज तक ना तो किसानो को 17 % कृषक कोटा स्कीम द्वारा दिये जाने वाले भुखंड दिये नही दिये गये नही ही किसानो को 10% प्लाट मिला ना ही आबादीयो का निशतारण किया गया किसान ने प्राधिकरण को शहर बसाने के लिये जमीन तो दी पर अपने लिये समस्याओ का अम्बार खडा कर लिया इस पर विधायक ने एक सप्तहा के अन्दर नोएडा की सीईओ महोदया से मिलकर गहनता से कार्य कर समाधान कराने का आश्वासन दिया मौके पर लज्जा राम प्रधान अनित कसाना प्रविन्द्र अवाना राजे प्रधान गजेन्द्र चौधरी रविन्द्र भगत रविन्द्र भाटी जयराम मुखीया सुमित तवर भरत अवाना पवन चौहान विनोद प्रधान आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ