-->

बंदायु निवासी अंकित कुमार ने मॉडलिंग में प्रथम खिताब अपने नाम किया ।

फ्यूचर लाइन टाईम्स


नोएडा के इन्दिरा गांधी कला केन्द्र हेन्ड्स for help grup द्वारा आयोजित "खोज" द टेलेंट हंट प्रतियोगिता में देश भर से आये सैकडों प्रतिभागियों के बीच चले कड़े मुकाबले में महिला उन्नति संस्था के सदस्य बंदायु निवासी अंकित कुमार ने मॉडलिंग में प्रथम रनर अप बनकर विजेता का खिताब अपने नाम किया ।


संस्था के सदस्यों द्वारा ग्रेटर नोयडा कार्यालय पर विजेता अंकित का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया । संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की भरमार है मॉडलिंग के क्षेत्र में पिछले कुछ समय से काफी युवाओ ने अपना परचम लहराया है संस्था युवा प्रतिभाओं की सहायता के लिये हमेशा प्रयासरत है । विजेता अंकित ने यहां तक पहुंचने में कदम कदम पर संस्था के सहयोग के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था के प्रयासों से मेरा सपना आज साकार हो सका है उन्होने बताया कि मुकाबला काफी कड़ा था मगर खुद पर विश्वास बनाये रखना मेरे लिये महत्वपूर्ण रहा । इस अवसर पर अनिल भाटी , रणवीर चन्दीला , विजय तंवर , देवेंद्र चन्दीला , मौनी शाह , ओमदत्त शर्मा और संतोष कुमार कार्यकर्ता मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ