फ्यूचर लाइन टाईम्स ..
लोनी ..विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने की जल निगम के साथ महत्वपूर्ण बैठक, जलभराव से मुक्ति के लिए तैयार हुआ लगभग 1000 करोड़ का मास्टरप्लान70 करोड़ की लागत से 1 लाख लोगों तक पहुंचेगा पीने का पानी लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर लगातार लोनी को एनसीआर का सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनाने की बात करते है लेकिन इसमें सबसे बड़ी बाधा लोनी में मौजूद जलभराव की समस्या है लेकिन विधायक ने इस समस्या के भी स्थायी समाधान की ओर कदम बढ़ा दिया है। बुधवार को गाजियाबाद स्थित जल निगम के दफ्तर में विधायक ने विभाग के मुख्य अभियंता जीएस वास्तव, महाप्रबंधक संजय गौतम, परियोजना प्रबंधक पीके अग्रवाल, सहायक अभियंता संजय कुमार आदि सभी अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की। बैठक में नए एसटीपी प्लांट निर्माण एवं पुराने के नवीनीकरण, पूरे लोनी में सीवरेज सिस्टम और 1 लाख घरों तक साफ पानी पहुंचाने के मास्टरप्लान को स्वीकृति दी गई।
लगभग 600 करोड़ की लागत से 90 प्रतिशत लोनी में बिछाया जाएगा सीवरेज सिस्टम का जाल, विधायक ने दिए प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश
सीवरेज सिस्टम के नाम पर आजादी के 70 साल बाद भी लोनी की स्थिति दयनीय है। ऐसे में स्थानीय विधायक ने अमृत योजना के तहत केंद्र व प्रदेश सरकार की मदद से लोनी को सीवरेज सिस्टम से जोड़ने का कार्य शुरू करवाया जिसके तहत 37 किलोमीटर सीवरेज सिस्टम बनाने का कार्य इंद्रापुरी, बलराम नगर में पूरा हो चुका है और खन्ना नगर, विकास नगर में कार्य जारी है। इसके बाद लोनी के 10 प्रतिशत आबादी सीवरेज सीवरेज सिस्टम से जुड़ जाएगी। वहीं विधायक ने मुख्य अभियंता जीएस श्रीवास्तव एवं पूरी टीम के साथ बाकी के 90 प्रतिशत क्षेत्र को भी सीवरेज सिस्टम से जोड़ने के मास्टरप्लान पर चर्चा की जिससे लोगों द्वारा जनित मलजल को सीधे धरा के गर्भ में समाहित होने से बचाया जा सकें। बैठक में विधायक ने शेष क्षेत्र के लिए अधिकारियों को प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही, बजट एवं किसी भी स्तर पर आने वाली दिक्कतों से अवगत कराने की बात कही जिससे संबंधित विभाग से मिलकर कार्य को तेजी एवं सुगमता से कराया जा सकें। अधिकारियों ने विधायक को जानकारी दी कि प्राकक्लन अगले 1 से दो महीने में पूरी लोनी का सर्वे करके तैयार कर लिया जाएगा। 323 करोड़ की लागत से 60 एमएलडी क्षमता का नया एसटीपी प्लांट होगा तैयार, जलभराव को होगा स्थायी समाधान बैठक में विधायक ने मौजूदा एसटीपी प्लांटों की क्षमता जलभराव की दिक्कतों को दूर करने में असक्षम बताते हुए नए एसटीपी प्लांट के निर्माण की दिशा में चर्चा की। बैठक में मुख्य अभियंता एंव सहायक अभियंता संजय कुमार ने विधायक को जानकारी दी कि नमामि गंगे योजना के तहत डीएलएफ में स्थित बंद पड़े 30 एमएलडी क्षमता के एसटीपी प्लांट का नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा और वहीं पर लगभग 323 करोड़ की लागत से 60 एमएलडी क्षमता का एसटीपी प्लांट तैयार किया जाएगा जिससे बड़े पैमाने पर जल को शोधित करने में मदद मिलेगी। वहीं गहराई में स्थित काॅलोनियों के लिए 1 पंपिंग स्टेशन और एक मुख्य पंपिंग स्टेशन का भी निर्माण किया जाएगा जिससे जलभराव की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी। वहीं जेई संजय कुमार ने बताया कि डायवर्जन आॅफ इंद्रापुरी एंड बंथला ड्रेन की सहायता से जलभराव की समस्या बहुत हद तक कम करने में मदद मिलेगी जिसपर कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अधिकारियों को शीघ्र गति से सभी औपचारिकताओं को युद्धस्तर पर पूरा करने को कहा जिससे 1 से 2 महीने में केंद्र सरकार से बजट जारी करवाया जा सकें। जल निगम के अतिरिक्त गाजियाबाद प्राधिकरण से भी विधायक ने बैठक की थी जिसके तहत लोनी में कई स्थानों से बड़े नालों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। बैठक के बाद मुख्य अभियंता जीएस श्रीवास्तव ने बैठक के बाद कहा कि लोनी की जलभराव की समस्या को लेकर स्थानीय माननीय विधायक लगातार प्रयासरत है जिस कारणवश प्रदेश एवं केंद्र सरकार की सहायता हमें प्राप्त हो रही है। जल निगम लोनी में जलनिकासी के लिए गंभीर है और जल्द इसके अच्छे परिणाम हमारे सामने होंगे। 70 करोड़ की लागत से 1 लाख लोगों तक पहुंचेगा साफ जल, 4 हजार घरों को दिए जा चुके है कनेक्शनःअमृत योजना के तहत नगर पालिका क्षेत्र के 1 लाख लोगों को पीने का साफ पानी उपलब्ध करवाने की योजना का विधायक ने समीक्षा की। इस दौरान 1 लाख लोगों तक साफ पीने का पानी पहुंचाने के लक्ष्य को रखा गया जिसमें से 4 हजार घरों को नल का कनेक्शन दे दिया गया है तो वहीं 16 हजार घरों को कनेक्शन देने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इस क्रम में क्षेत्र की बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए तीन नए पानी की टंकी का भी निर्माण भी किया जाएगा। विधायक ने बताया कि अमृत योजना के तहत केंद्र एवं प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि हम लोगों को साफ पीने का पानी उनके घर में उपलब्ध करा सकें। इस दिशा में इस योजना के तहत लोनी में कार्य शुरू हुआ है और आने वाले समय में हम सभी घरों तक पीने का साफ पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रहे है। डूडा पीओ से भी विधायक ने की बैठक, कहा जरूरतमंदों को शीघ्र दिया जाए आवासीय योजना का लाभःदूसरी तरफ लोगों से चैपाल कार्यक्रम के दौरान मिली शिकायतों पर विधायक ने डूडा परियोजना अधिकारी पवन शर्मा से भी गाजियाबाद निगम स्थित कार्यालय में बैठक कर जरूरतमंदों को चक्कर कटवाने की जगह शीघ्र आवासीय योजना के तहत लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए साथ ही लोगों से आवास दिलाने के बदले पैसे मांगे जाने की घटनाओं पर भी सख्त रूख अपनाया। साथ ही डुडा के द्वारा बनने वाले सड़कों के निर्माण से संबंधित डीपीआर तैयार किया जाए जिसे लखनऊ से जल्द पास करवाकर लोनी की सड़कों को सुंदर बनाया जा सकें और लोनी के सर्वांगिण विकास को सुनिश्चित किया जा सकें।
0 टिप्पणियाँ