-->

1 करोड़ 24 लाख रूपये की राजस्व वसूली की गई सुनिश्चित की गई

फ्यूचर  लाइन टाईम्स..


 गौतमबुद्दनगर जिले के जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी व उनके सहयोगी अधिकारी तहसीलदार सदर आलोक प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार सदर अखिलेश कुमार के द्वारा निरंतर रूप से राजस्व वसूली के लिए अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में सदर तहसील के अधिकारियों द्वारा बुधवार को चलाए गए वसूली अभियान के अंतर्गत 1 करोड़ 24 लाख रुपये की वसूली सुनिश्चित की गई है। वसूली अभियान के अंतर्गत ओमेक्स ग्रुप से एक करोड़ 24 लाख रुपये वसूल किए गये। उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी ने बाकीदार से वसूल कर वसूली का चैक अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह को सौंप दिया। उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी के नेतृत्व मे उनके सहयोगी अधिकारी बकायेदारों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही कर रहे हैं। एसडीएम सदर प्रसून द्विवेदी ने सभी बकायेदारों को सचेत करते हुए कहा है कि सभी बकायेदार अपने अपने बकाए की धनराशि तहसील में जमा कराना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ