फ्यूचर लाइन टाईम्स
राष्ट्रीय युवा सम्मेलन को सम्बोधित कर अजय क्रांतिकारी ने बढ़ाया प्रतापगढ़ का गौरव।
प्रतापगढ़ : यूथ आईकॉन के रूप में भारत सरकार और उ.प्र. सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव 2020 में ग्रीनमैन अजय क्रांतिकारी ने राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में प्रतापगढ़ की ओर से पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ भारत मिशन के मुद्दे पर सम्मेलन को प्रथम वक्ता के रूप में सम्बोधित कर जनपद प्रतापगढ़ का मान बढ़ाया है।
इस प्रयास के लिए युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग उ.प्र. शासन की प्रमुख सचिव डिम्पल वर्मा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारियों ने ग्रीनमैन अजय क्रांतिकारी को गुलाब का पुष्प और अंगवस्त्रम से सम्मानित किया।
इस मौके पर ग्रीनमैन अजय क्रांतिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह से हम विकास के रास्ते पर चल रहे हैं अगर पर्यावरण की अनदेखी की तो यही विकास हमारी पीढ़ियों के लिए विनाश साबित होगा।हमें हरित भावना के साथ आगे बढ़ते हुए प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित कर पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने की जरूरत है।उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि हमें अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़कर प्रकृति के साथ चलना होगा।
जय प्रकृति जय जगत के नारे से पूरा पांडाल गूंज गया।सभी ने ग्रीनमैन अजय क्रांतिकारी के साथ एक स्वर में पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।
इस मौके पर महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात सहित देश के सभी राज्यों के युवा प्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ