फ्यूचर लाइन टाईम्स
गौतम बुद्ध नगर में पहले होमगार्ड घोटाला तो आप होम गार्डों को भुखमरी का घोटाला झेलना पड़ा है।
आपको बता दे कि गौतमबुद्धनगर पुलिस के वेतन घोटाले का खुलासा करने के बाद होमगार्डों को चार माह से वेतन नहीं मिल पा रहा है। इससे सैकड़ों होमगार्ड परेशानी से जूझ रहे हैं। वेतन दिलाने की मांग को लेकर होमगार्डों ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रार्थना पत्र भी दिया था, लेकिन अभी तक नहीं मिल पाया है। अब एक होमगार्ड ने डीएम को ट्वीट कर वेतन दिलाने की मांग की है। ट्वीट में उसने बच्चों के स्कूल की फीस नहीं भर पाने और आर्थिक तंगी से अन्य समस्याएं खड़ी होने की बात कही है।
बताया गया है कि मूलरूप से मोदीनगर निवासी प्रवीण रुहेला 13 वर्ष से होमगार्ड के पद पर कार्यरत हैं और फिलहाल नोएडा के आरटीओ दफ्तर में तैनात हैं। प्रवीण ने डीएम को किए ट्वीट में कहा कि उन्हें चार माह से वेतन नहीं मिल पा रहा है। अब उन्हें वेटिंग में डाल दिया गया है। वेतन की मांग करने पर अधिकारी उनसे शासन से बजट नहीं आने की बात करते हैं। इसके चलते वह अपने बच्चों की स्कूल फीस भी नहीं जमा कर पा रहे हैं। घर का बिजली कनेक्शन भी कट गया है और रुपये नहीं मिलने पर विक्रेता ने दूध देना बंद कर दिया है। कुछ दिन पहले उनका बच्चा बीमार हुआ तो कर्ज लेकर उसका इलाज कराना पड़ा था। इसके अलावा क्षेत्र में तैनात अन्य होमगार्डों ने भी वेतन नहीं मिलने की जानकारी दी है। उनका कहना है कि एक जनवरी को नए जिला होमगार्ड कमांडेंट की तैनाती के बावजूद अब तक उन्हें वेतन नहीं मिला है।
0 टिप्पणियाँ