-->

उत्तरैणी मकरैणी महोत्सव का हुआ आयोजन

 फ्यूचर लाइन टाईम्स 


दिनांक जनवरी 16,2020 को उतराखंड प्रवासी संगठन लोनी के द्वारा खन्ना नगर क्षेत्र के पार्क मे द्वितीय भव्य उत्तरैणी मकरैणी महोत्सव का आयोजन किया गया । 


भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा मुख्य अतिथि के रूप मे पँहुची । उत्तराखंड प्रवासी संगठन के पदाधिकारीयों दुारा लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा का फूल -माला पहनाकर स्वागत किया । कार्यक्रम प्रबंधक कमेटी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । महोत्सव में लोनी में निवास कर रहे लगभग 15 से16 कॉलोनीवासियों एंव सभी उत्तराखंड वासियों ने जोर शोर से अपनी एकता का परिचय देते हुए एकजुट एकमुठ रहने का संकल्प लिया ओर अपनी और अपनी उत्तराखंड की संस्कृति विरासत को जीवित रखने का कार्य किया ।
कार्यक्रम में महिला कीर्तन मंडलियों व बाल कलाकारों द्वारा रंगमंच कार्यक्रम प्रस्तुत कर उत्तराखंडी लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई मौके पर उत्तराखंड के लोक गायक बिशन सिंह हरियाला व उनकी टीम ने कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम के मंच का संचालन गिरीश चंद्र सत्यवली व देवेंद्र सिंह भंडारी के द्वारा किया गया। रंजीता धामा ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि आप सभी को उत्तरैणी मकरैणी महोत्सव की बहुत- बहुत शुभकामनाएं आप सभी के दुारा बहुत ही सुन्दर तरीके से जिस प्रकार से अपनी सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखाई गयी है वो बहुत अलौकिक है । सभी देवभूमि मे निवास करने वाले लोग हैं आप सभी के व्यवहार मे वो सब दिखायी देता है । 
इस अवसर पर मनोज धामा ने भी अपने विचार रखते हुये कहा कि लोनी एक मिनी भारत है यँहा पर अनेकता मे एकता दिखायी देती है लोगों के बीच बहुत ही प्यार एवं अपनापन है आप सभी का व्यवहार बेहद शौम्य व शालीन है। एकता व प्यार यूही बना रहे हर वर्ष इसी प्रकार से आप सभी की समिति भव्य रूप से कार्यक्रम कराती रहे इसके लिये वो मंगलकामना करते हैं ।
 इस अवसर पर आनंदमणी डोबरियाल, मगन सिंह रावत, शूरवीर बत्वार्ल, प्रेम सिंह नेगी, संगीता भट्ट, भूपेश जोशी, रविंद्र सिंह पंवार, सुरेश तिवारी, सुरेंद्र सिंह रावत, नवीन गुसाईं समेत ‌‌‌‌‌‌‌‌सैकड़ों की संख्या मे महिला व पुरूष उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ