फ्यूचर लाइन टाईम्स
पर्वतीय प्रवासी जन कल्याण समिति ने न्याय खंड 2, इंदिरापुरम, गाजियाबाद में देवभूमि उत्तराखंड का पारंपरिक पर्व "उतरैणी - मकरैणी" महोत्सव 2020 बड़े धूमधाम से मनाया गया। पर्वतीय प्रवासी जन कल्याण समिति, इंदिरापुरम द्वारा आयोजित समारोह के कार्यक्रम का शुभारंभ सामाजिक कार्यों में अग्रणी एवं समर्पित व्यक्तित्व माननीय आर पी घिल्डियाल , वसुंधरा: मूल निवासी ग्राम बयेला तल्ला,ब्लाक रिखणीखाल, व रमेश डोबरियाल जी उत्तराखंड के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित करने पर हुआ।दीप प्रज्वलित में समिति के अध्यक्ष सरदार सिंह रावत, संरक्षक दिलवर सिंह नेगी, उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी, सुबोध कोटनाला, राज किशोर डोबरियाल, महासचिव दिनेश बडोला ,मीडिया प्रभारी शिवराज रावत सम्मिलित रहे। तत्पश्चात् मां सरस्वती वंदना एवं भगवान बद्री - केदार की स्तुति से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां प्रारंभ हुईं।सामुहिक परंपरागत झौडा - चौंफला नृत्य व गीत, देवर भाभी के पवित्र रिश्ते पर 'दयूरा मोहना' गीत,स्थानीय महिलाओं व बच्चों द्वारा लोकगीतों जिसमें 'बूबू मिनट कौथिक जाणा' जैसे हृदय को छूने वाला मंचन प्रमुख रहा।लोक गीतों एवं नृत्य की छटाएं मनमोहक रहीं। कार्यक्रम की अवधि में मां भगवती धारी देवी की डोली के दर्शन अविस्मरणीय रहे। प्रसिद्ध नाट्य मंचन "रामी बौराणी"तथा "मंगतू बौल्या" कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षणों में रहे।"रामी बौराणी" बारह वर्ष पूर्व बिछुडे एक जांबाज सिपाही एवं उसकी माता व पत्नी के मनोभावों को दर्शाती गीत तथा नृत्य माला व "मंगतू बौल्या" एक पढ़े लिखे नौजवान के आजीविका की अनुपलब्धता में नशाखोरी की ओर बढ़ते कदम तथा व्यथा की कहानी रही। बौल्या यानी पागलपन की भूमिका का नाटक करने वाले कलाकार तथा अन्य कलाकारों के प्रति लोगों ने सराहना की।
महोत्सव कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सुनील शर्मा, पूर्व राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार सच्चिदानंद शर्मा तथा तारा जोशी , राधे श्याम त्यागी,आनंद पांडे व सस्था के सभी पदाधिकारियों के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग दिया। जिसमें रामी -बौराणी की मुख्य भूमिका में सुदेश नैथानी ,ममता विजलवाल ने अपनी कला का अभिनय बहुत सुंदर तरीके से दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया कार्यक्रम कि सभी दर्शकगणो ने भरपुर आनदं लिया
0 टिप्पणियाँ