फ्यूचर लाइन टाईम्स
एनटीपीसी दादरी द्वारा कारपोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत समीपवर्ती ग्राम ऊंचाअमीपुर में तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक दादरी अपूर्ब कुमार दास द्वारा 16 जनवरी ,2020 को किया गया। ग्राम प्रधान नीलम चौहान ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया। उद्घाटन के पश्चात ग्रामवासियों से चर्चा करते हुए दास ने कहा कि इस तालाब के सौंदर्यीकरण हो जाने से गांव का वाटर लेवल बढेगा तथा यह गांव के विकास में अहम भूमिका अदा करेगा। दास ने कहा कि एनटीपीसी सदैव गाँव के विकास कार्यों में सीएसआर के द्वारा सहयोग देती रहेगी। उद्घाटन के अवसर पर अपर महापबंधक मानव संसाधन विजय लक्ष्मी मुरलीधरन ने भी सीएसआर के अंतर्गत कराये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में ग्रामवासियों को अवगत कराया तथा बताया कि इस तरह के कार्य अन्य गांव में भी कराये जायेंगे।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक सीएडंएम ए के सिन्हा, अपर महाप्रबंधक पीएडंएस आर के गुप्ता, अपर महाप्रबंधक नगर प्रशा. बी एन गुप्ता, अपर महाप्रबंधक सीएडंएम एस के तिवारी, अपर महाप्रबंधक नगर प्रशा. रंजन भाटिया, वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआ कन्हैया लाल, अधीशाषी अभियंता, ग्रामीण अभीयंण विभाग गौतम बुद्ध नगर, राकेश कुमार जैन, प्रधान पति, श्री योगेश चौहान, एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं ग्रामीवासी उपस्थित रहें।
--------------------
0 टिप्पणियाँ