फ्यूचर लाइन टाईम्स
विपक्षी पार्टियों ने इस कानून का विरोध कर साबित कर दिया है कि उसे देश की एकता-अखंडता और विकास से कोई सरोकार नहीं, बल्कि वो देश में अस्थिरता लाकर विकास की गति को बाधित करना चाहती हैं
दिनांक जनवरी 12, 2020 को जनपद गौतमबुद्धनागर में नागरिकता संशोधन कानून से विपक्षी पार्टियों द्वारा फैलाये जा रहे दुष्प्रचार को लेकर प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह के नेतृत्व में स्थानीय सांसद डॉ0 महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक तेजपाल सिंह के साथ नोएडा के स्टेलर पार्क सेक्टर-43 से अट्टा सेक्टर-18 तक आमजन के साथ डोर टु डोर संपर्क अभियान शुरू किया। इस दौरान लोगों को इस नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई। संपर्क अभियान के दौरान प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने नोएडा के स्टेलर पार्क सेक्टर-43 में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि "देश में विरोधी पार्टियां नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर भ्रामक प्रचार कर रही हैं।
विरोधी पार्टियां लोगों को गुमराह कर रही हैं, लेकिन जनता उनके मंसूबों को कभी भी पूरा नहीं होने देगी। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने समर्थन पदयात्रा की समाप्ति के मौके पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि "विपक्षी पार्टियों ने इस कानून का विरोध कर साबित कर दिया है कि उसे देश की एकता-अखंडता और विकास से कोई सरोकार नहीं, बल्कि वो देश में अस्थिरता लाकर विकास की गति को बाधित करना चाहती हैं।स्थानीय सांसद डॉ0 महेश शर्मा, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ,विमला बाथम व नोएडा विधायक पंकज सिंह, जिलाध्यक्ष विजय भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद शर्मा बिजेंदर नागर पूर्व महानगर अध्यक्ष के अलावा सभी वक्ताओं ने लोगों को नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में बताते हुए कहा कि "राजनीतिक मकसद से कुछ दलों द्वारा व राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्त कुछ लोगों द्वारा दुष्प्रचार कर आम लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं।संपर्क पदयात्रा अभियान की शुरुआत नोएडा के स्टेलर पार्क सेक्टर-43 से होती हुई नोएडा स्थित अट्टा पीर सेक्टर-18 पर समाप्त हुई। मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के साथ नोएडा की सड़कों पर गजब का उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में विनय , कौशल , राजकुमााार आर्य, नवरगं ,ओमवीर सिंह आर्य , श्याम सिंंह चौधरी, पूर्व बार सचिव सरदार सिंह, सरदार सिंह लोहिया, गौरव सिंह, मनीराम ,अमित, जोगिन्दर कार्यक्रम में विभिन्नन संगठनों के व्यक्ति उपस्थित रहे कार्यक्ररम के मंच का संचालन सांसद प्रतिनिधि बाली ने किया
0 टिप्पणियाँ