फ्यूचर लाइन टाईम्स
एसएसपी के खिलाफ शासन की बड़ी कार्रवाई,
गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी वैभव कृष्ण का ये सस्पेंशन अधिकारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करने के कारण किया गया है। आपको बता देें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एसएसपी वैभव कृष्ण का कथित रूप से एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था जिसे साजिश बताते हुए एसएसपी वैभव कृष्ण ने उत्तर प्रदेश पुलिस के 5 अधिकारियों के खिलाफ ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। वैभव कृष्ण ने खुद एक पत्रकार वार्ता का आयोजन करके इस बाबत जानकारी दी थी साथ ही शासन को भेजी गई एक गोपनीय रिपोर्ट भी सार्वजनिक कर दी थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए शासन द्वारा इस प्रकरण की जांच मेरठ जोन के एडीजी को सौंपी गई। एडीजी द्वारा उस वीडियो को फारेंसिक जांच के लिए गुजरात की फारेंसिक लैब में भेजा गया जहां से वीडियो सही पाई गई। रिपोर्ट आने के बाद शासन ने सख्त कदम उठाते हुए ना सिर्फ वैभव कृष्ण को सस्पेंड किया बल्कि उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिये गए। जानकारी के मुताबिक लखनउ के एडीजी एसएन साबत इसकी जांच करेंगे।
0 टिप्पणियाँ