फ्यूचर लाइन टाईम्स
संदेश को डाबर द्वारा पोषित संदेश स्वयं सेवी संस्था के प्रांगण में चुन्नीलाल मेडिकल ट्रस्ट, एवं नोर्दन ऐरोमेटिक लिमिटेड के संयुक्त सहयोग से सामान्य रोग व गर्भवती महिलाओं की जाँच शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर में 50 मरीजों की जांच की गई । जिसमे विशेषकर गर्भवती महिलाओं की ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, केल्शियम,आयरन,विटामिन,प्रोटीन आदि से ग्रसित महिला मरीजों को चिन्हित करके उनको सलाह व् उपचार दिया गया ।शिविर के बारे में जानकारी देते हुए संस्था के प्रबन्धक सीएसआर सुशील कुमार ने बताया कि क्षेत्र के लोगो की समस्या को देखते हुए हर माह इस तरह के शिविर का आयोजन किया जाता है,जिसमे महिलाओं के साथ साथ पुरुषों के अन्य विकारों का इलाज किया जाता हैं।
चुन्नी लाल मेडिकल ट्रस्ट से जुड़े सुमित राणा ने बताया कि शिविर के लिए ट्रस्ट की टीम ने गांव गांव जाकर शिविर का प्रचार करती हैं ।इस शिविर में ग्राम चौना, ततारपुर,नंगलाउदयरामपुर , देहरा, हसनपुर, खन्गौरा, निधावली, खिचरा, पिपलैहडा, धौलाना, , आदि के लोग लाभान्वित हुए । इस शिविर में मरीजों का प्रशिक्षित चिकित्सक द्वारा ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की जाँच की जाती है। इस दौरान महिला रोग विशेषज्ञ डा0 सुमन गुप्ता ने गर्भवती महिलाओं को खानपान व् जीवनशैली पर ध्यान देने की बात कही।इस अवसर पर परियोजना समन्यवक मोहन सिंह सैनी,आर पी सिंह,शिव सिंह रावत रेखा आदि का सराहनीय योगदान रहा ।
0 टिप्पणियाँ