फ्यूचर लाइन टाईम्स
गाजियाबाद साहिबाबाद पुलिस को एक कामयाबी हाथ लगी है आपको बता दें की शालीमार गार्डन चौकी क्षेत्र में ऑनलाइन दुबई में सट्टे लगाने वाले दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है
शालीमार गार्डन के बंगाली कॉलोनी में बैठे-बैठे दुबई में ऑनलाइन सटटा खिलाते थे सीओ डॉक्टर राकेश मिश्र व एसएचओ साहिबाबाद अनिल कुमार शाही ने बताया कि हमारी टीम को एक सूचना मिली की बंगाली कॉलोनी में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चल रहा है तो शालीमार चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर जय सिंह, एसआई संदीप सिंह, कॉन्स्टेबल सौरव सोलंकी, कॉन्स्टेबल शमशाद, आदेश कुमार, ने सूझबूझ दिखाते हुए जाहिर पुत्र इकबाल निवासी तिकोना पार्क के पास बंगाली कॉलोनी शालीमार गार्डन के घर पर छापा मारा तो वहां से गुरमीत पुत्र रमेश चंद्र निवासी नंद नगरी दिल्ली और दीपक वर्मा पुत्र नरेश वर्मा निवासी न्यू सीमापुरी दिल्ली को गिरफ्तार किया और इनका एक साथी जाहिर पुत्र इकबाल मौके से फरार हो गया यह लोग भोले भाले लोगों को पैसों का लालच देकर उनके पैसों से सट्टा खिलवा देते जोकि देसावर वाली गली नामक वेबसाइट पर चिड़िया कबूतर के रूप में रहता है और सट्टा नंबर दुबई से टोनी जोकि हमारा सरगना है आने के बाद जाहिर को सूचना देता है इनके पास से पुलिस ने 4640 रुपए नगद ,5 पॉकेट डायरी ,दो पेन ,नो सट्टा पर्ची में कार्बन ,चिड़िया कबूतर का चार्ट और दो मोबाइल बरामद किए हैं
0 टिप्पणियाँ