फ्यूचर लाइन टाईम्स
एक नजर तमाम छोटी बड़ी खबरों पर
➡ गौतम बुध नगर.. दादरी क्षेत्र के ग्राम ऊंचा अमीरपुर में फिट इंडिया साइकिल दिवस मनाया गया जिसमें ऊँचा अमीपुर में नेहरू युवा केन्द्र, गौतम बुद्धनगर के तत्वाधान में साईकिल प्रतियोगता का आयोजन किया गया| इस खेलकूद प्रतियोगता का आयोजन कु० रूखसाना एवं उनकी टीम द्वारा किया गया
➡दिल्ली- यूपी के मंत्री सतीश द्विवेदी का बयान, वर्ल्ड एजुकेशन फोरम पर बोलें सतीश द्विवेदी- कई राज्यों के शिक्षा मंत्री लंदन जा रहे, शिक्षा को लेकर प्राथमिकता पर चर्चा, लोग अपनी बात शिक्षा फोरम में रखेंग, CAA पर विपक्ष भ्रम फैला रहा, कानून के समर्थन में लोग सड़क पर हैं, शाहीन बाग लोग किराए पर आ रहे हैं-सतीश।
➡दिल्ली- यूपी के मंत्री सतीश द्विवेदी दिल्ली में मौजूद, वर्ल्ड एजुकेशन फोरम बैठक में शामिल होंगे, दिल्ली से आज लंदन के लिए रवाना होंगे, 19 जनवरी से 24 जनवरी तक लंदन में बैठक, वर्ल्ड एजुकेशन फोरम की बैठक में लेंगे हिस्सा।
➡दिल्ली- यूपी के मंत्री जय कुमार जैकी का बयान- लखनऊ में CAA प्रदर्शन पर बोलें मंत्री जैकी, कांग्रेस-सपा-बसपा भ्रम फैला रहे हैं, पहले सीएए को ठीक से पढ़ें, निर्भया के दोषियों को माफ करने पर बोलें, मां जो चाहती हैं वही होना चाहिए- जैकी।
➡दिल्ली- कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक खत्म, सोनिया गांधी की अध्यक्षता में बैठक, बैठक में सभी सीटों पर लगभग सहमति, थोड़ी देर में आज लिस्ट होगी जारी।
➡दिल्ली- चंद्रशेखर की याचिका पर सुनवाई टली, जमानत की शर्तों में बदलाव की मांग की थी, तीस हजारी कोर्ट में 21 जनवरी को सुनवाई।
➡लखनऊ के कल्याणपुर में बड़ी वारदात, एक ही परिवार के 4 लोगों का मर्डर, 2 बच्चों सहित 4 लोगों का कत्ल, मौके पर पहुंची लखनऊ की पुलिस, मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं, मारे गए दोनों बच्चे कम उम्र के हैं, पति-पत्नी की भी घर में लाश मिली, 4 लोगों का कत्ल,बेहद सनसनीखेज केस।
➡लखनऊ- यूपी में 10 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर, सुभाष दुबे डीआईजी आजमगढ़ बनाए गए, राजेश मोदक डीआईजी गोरखपुर बनाए गए, प्रदीप कुमार झांसी के एसएसपी बनाए गए, जे रविंद्र गौड़ डीआईजी एसआईटी लखनऊ, अनिल कुमार राय आईजी पीएसी मुख्यालय, आशुतोष द्विवेदी एडीसीपी नोएडा बनाए गए, चिरंजीव नाथ सिन्हा एडीसीपी लखनऊ बने, केशव नाथ चौधरी सेनानायक 35वीं पीएसी, IPS लव कुमार का ट्रांसफर रद्द किया गया, IPS मुनिराज का भी ट्रांसफर रद्द किया गया।
➡लखनऊ- आम्रपाली ग्रुप के तीनों निदेशकों की पेशी, 6000 करोड़ रुपए घोटाले के आरोपियों की पेशी, ग्रेनो के निवेशकों को राहत मिलने की उम्मीद , लखनऊ के ईडी कोर्ट में तीनों की पेशी होगी, आज ईडी कोर्ट में पेश होंगे तीनों आरोपी , अजय कुमार,शिव प्रिया,अनिल शर्मा की पेशी।
➡लखनऊ- 6 IAS अफसर प्रेक्षक बनाए गए, दिल्ली चुनाव में 6 IAS की ड्यटी लगी, संतोष यादव,एसवीएस रंगाराव की ड्यूटी, धीरज कुमार,आकाशदीप प्रेक्षक बने, प्रांजल यादव,फैसल आफताब प्रेक्षक बने, 21 जनवरी तक रिपोर्ट करना होगा।
➡लखनऊ- सीएल वर्मा आज सपा ज्वाइन करेंगे, अखिलेश यादव सपा ज्वाइन कराएंगे, सपा कार्यालय पर ज्वाइनिंग कार्यक्रम, BSP ने सीएल वर्मा ने लोकसभा लड़ा था, कुछ अन्य नेता भी सपा ज्वाइन करेंगे।
0 टिप्पणियाँ