फ्यूचर लाइन टाईम्स
फेडरेशन आर डब्ल्यू ऐज ग्रेटर नोएडा के सदस्य गण समाचार पत्रों व सूरजपुर पुलिस कार्यालय में जाकर जानकारी प्राप्त हुई है कि नवनियुक्त पुलिस आयुक्त सेक्टर 108 नोएडा में बैठा करेंगे
दीपक कुमार भाटी एड.महासचिव
फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज ग्रेटर नोएडा ने बताया कि सूरजपुर का पुलिस मुख्यालय अब मुख्यालय नही रहा है।
अगर ऐसा होता है तो फेडरेशन इस कदम का विरोध करती है जब जिला न्यायालय, जिलाधिकारी कार्यालय ,विकास भवन जैसे कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा में है तो फिर पुलिस आयुक्त कार्यालय नोएड़ा में क्यो?
सूरजपुर जिला गौतमबुद्ध नगर का सेंटर पॉइंट है जहाँ ग्रामीण से लेकर शहरी आदमी बड़ी आसानी से न्याय मांगे के लिए पहुँच जाता है अगर यह कार्यालय नोएडा में पहुँचता है तो निश्चित तौर पर न्यायिक प्रक्रिया प्रभावित होगी जन आंदोलन के महासचिव बलराज भाटी ने कहा कि जेवर, दादरी के ग्रामीण इलाका इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होगा व ग्रेटर नोएडा के शहर वासी व आर०डब्ल्यू०ए के लिए पुलिस आयुक्त से मिलना बहुत कठिन होगा
इसलिए हमारी डी०जी०पी महोदय से अनुरोध रहेगा कि पुलिस मुख्यालय गौतमबुद्ध नगर , ग्रेटर नोएडा में ही होना चाहिये ताकि आम आदमी को शुलभ रूप से न्याय मिल सके व अधिकारियों की उपलब्धता भी सहज होगी
0 टिप्पणियाँ