फ्यूचर लाइन टाईम्स
रविवार को पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ करते हुए विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ने कहा कि पोलियों की बीमारी से बचाव को अपने जीरों से 5 वर्ष तक के बच्चां को पोलियों की दवाई अवश्य पिलाये। उन्होने बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई।
रविवार को शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पल्स पोलियों अभियान के अन्तर्गत पोलियों बूथ का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ शहर विधायक तेजेन्द्र निर्वाल तथा सीएमओ डा. संजय भटनागर ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान उन्होने चिकित्सालय में आने वाले जीरों से 5 वर्ष तक बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई। उन्होने कहा कि हमारा देश पोलियों मुक्त हो चुका है, जिसके लिए बडी मेहनत की गई। लेकिन आज भी हमारे आसपास के देशों में पोलियों जैसी बीमारी पैर फैला रही है, जिसके बचाव की जरूरत है। सीएमओ डा. संजय भटनागर ने बताया कि हमारे जनपद में जीरों से 5 वर्ष तक के 255207 बच्चे है, जिनके लिए जनपद में 685 बूथ बनाये गए है, जहां बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी। इस अवसर पर डा. आरके सागर, डा. रमेश चंद्रा, डा. दीपक कुमार मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ