फ्यूचर लाइन टाईम्स
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक अमानवीय धार्मिक अत्याचारों से पीड़ित है पाकिस्तान में जनसंख्या की स्थिति में आकंडो 1941* जनगणना के अनुसार पाकिस्तान की जनसंख्या मुस्लिम संख्या 79.2%, हिंदू 13.5% , सिख 5.2% ओर क्रिश्चियन 1.5% थी लेकिन 2015 की पाकिस्तान की जनगणना के अनुसार मुस्लिम जनसंख्या 96.26%, हिंदू जाति 1.6% ही बची है इसी तरह बांग्लादेश में 1951 की जनगणना के अनुसार मुस्लिम आबादी 76.9%, हिंदू आबादी 22.0% जो 2011 में जनगणना के अनुसार मुस्लिम आबादी 80.4% और हिंदू आबादी 8.5% है कुछ राष्ट्र विरोधी असामाजिक तत्व दोबारा CAA को NRC में जोड़कर एक भ्रम फैलाने का प्रयास किया जा रहा है स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि CAA केवल पड़ोसी देशों के प्रताड़ित शरणार्थियों से ही संबंधित है यहां के निवासियों से कोई लेना देना नहीं है CAA का विरोध करने वालो की केन्द्र सरकार सूची बनवाये एवं धरने पर बैठे पाकिस्तान एवं देश विरोधी गतिविधियों करने वालो के साथ संलिप्ता की गहन जांच हो व स्वामी चक्रपाणि ने सरकार से मांग की है कि मोदी सरकार जल्द जनसंख्या नियंन्त्रण कानून बनाए अन्यथा दस वर्ष बाद पाकिस्तान के ईशारे पर ये लोग पूरे देश को साईन बाग बना देगें
0 टिप्पणियाँ