फ्यूचर लाइन टाईम्स
सीएसआर के अंतर्गत समीवर्ती ग्रामों के युवाओं को
मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ।
एनटीपीसी दादरी में सीएसआर के अंतर्गत आयोजित मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रशासनिक भवन में मुख्य महाप्रबंधक दादरी अपूर्ब कुमार दास द्वारा झंडी दिखाकर जनवरी 07, 2020 को किया गया। प्रशिक्षण की अवधि 40 दिन है। एक बैच में कुल 25 लाभार्थी होगें। सभी लाभार्थी प्रोजेक्ट के आस-पास गांवों के है। मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण लोक भारती एजुकेशन सोशायटी दिल्ली द्वारा दिया जा रहा है। उद्घाटन के अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि समीपवर्ती गावों के युवा ड्राइविंग प्रशिक्षण के उपरांत स्वयं रोजगार कर सकते है। दास ने ग्रामीण युवाओं से बातचीत कर उनका उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से महाप्रबंधक थर्मल देबाषीश दास, महाप्रबंधक प्रचालन सी एस श्रीनिवास, महाप्रबंधक मेंटीनेंश जयंत भटट्ाचार्य, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन विजय लक्ष्मी मुरलीधरन, अपर महाप्रबंधक सीएण्डएम एस के तिवारी, वरि0 प्रबंधक सीएसआर कन्हैया लाल एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ