फ्यूचर लाइन टाईम्स
एनटीपीसी दादरी द्वारा कारपोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत दिव्यांग एवं मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरण
कारपोरेट सामाजिक दायित्व गतिविधियों के अंतर्गत समीपवर्ती क्षेत्रों के स्कूलों में विभिन्न कक्षाओं में अध्ययनरत दिव्यांग एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को समेकित शिक्षा नीति इन्कलूसिव एजूकेशन के अंतर्गत छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम एनटीपीसी दादरी में 09 जनवरी, 2020 को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक दादरी अपूर्ब कुमार दास द्वारा समेकित शिक्षा नीति के अंतर्गत अध्ययनरत दिव्यांग एवं मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के चैक प्रदान किये गये। इस अवसर पर चार विद्यालयों क्रमशः केन्द्रीय विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अध्ययनरत 29 विद्यार्थीयों को छात्रवृत्ति प्रदान की गयी।अपने संबोधन में दास ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि दिव्यांग होना हमारी कमजोरी नही बल्कि इसे हमें अपनी ताकत बनाना चाहिए जिससे हम जीवन में सफलता पूर्वक अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन विजय लक्ष्मी मुरलीधरन ने उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आज लडकियां जीवन के सभी क्षेत्रों में कन्धे से कन्धा मिलाकर आगे बढ रही है और किसी भी विपरीत परिस्थितियों में वे अपनी पढाई अधूरी नही छोडती हैं। मुरलीधरन ने आगे कहां की विद्या एक ऐसा धन है जो कभी समाप्त नही होता है बल्कि बांटने से और अधिक बढता है।
इस अवसर पर महाप्रबंधक गैस पी के उपाध्याय, महाप्रबंधक ओएडंएम-थर्मल देबाशीष दास, महाप्रबंधक अनुरक्षण जयंत भट्टाचार्य, अपर महाप्रबंधक सीएण्डमए ए के सिन्हा, अपर महाप्रबंधक पीएडंएस आर के गुप्ता, अपर महाप्रबंधक टीए रंजन भाटिया, राजभाषा अधिकारी, आलोक अधिकारी, अधिकारी सीएसआर डी सी सैनी एवं स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षकगण तथा विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर कन्हैया लाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
0 टिप्पणियाँ