-->

महिलाओं को सिलाई मशीनें और प्रमाण पत्रों का हुआ वितरण

फ्यूचर लाइन टाईम्स


सीएसआर के अंतर्गत सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त ग्रामीण


एनटीपीसी दादरी द्वारा सीएसआर के अंतर्गत आयोजित सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त ग्रामीण महिलाओं को सिलाई मशीनें और प्रमाण पत्रों का वितरण क्रमशःग्राम प्यावली एवं ऊंचा अमीरपुर में जनवरी 18 ,2020 को किया गया। इस कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन विजय लक्ष्मी मुरलीधरन ने क्रमशःग्राम प्यावली एवं ऊंचा अमीरपुर में महिलाओं को सिलाई मशीनों के साथ  प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए  विजय लक्ष्मी ने कहा कि सीएसआर के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण हेतु स्वरोजगार के लिए महिलाओं को स्वाबलमबन बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है और स्वयं सहायता समूह बनाकर इसका लाभ उठाया जाना चाहिए।ग्राम प्यावली में 22 एवं ग्राम ऊंचा अमीरपुर में 25 महिलाओं को सिलाई मशीनें और प्रमाण पत्र वितरित किए गए।इस सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अंबुजा सीमेंट फ़ाउंडेशन,दादरी के सहयोग से किया गया था। इस अवसर पर एनटीपीसी दादरी के वरिष्ठ प्रबन्धक सीएसआर कन्हैया लाल,अधिकारी सीएसआर डीसी सैनी ,अंबुजा सीमेंट फ़ाउंडेशन,दादरी के संजय सहाय, दिनेश रत्न,  प्रवीण कुमार , चन्द्र प्रकाश सहित ग्राम प्रधान प्यावली जयविंदर, ग्रामप्रधान जैतवारपुर राकेश राणा, ग्राम प्रधान ऊंचा अमीरपुर नीलम चौहान , योगेश चौहान एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ