फ्यूचर लाइन टाईम्स
सभी रोगों की बस एक दवाई घर में रखो साफ-सफाई
पट्टी प्रतापगढ पट्टी तहसील क्षेत्र के ग्राम बेला में प्रतापगढ़ चाइल्ड लाइन टीम के सदस्य हकीम अंसारी ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ भारत अभियान के तहत भारत सरकार द्वारा यह अभियान आरंभ किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य हैं हर परिवार स्वास्थ्य हो। महिलाओं व बच्चों को स्वच्छता पर किया जा रहा है जागरूक क्योंकि सभी रोगो की बस एक दवाई घर मे रखना है साफ-सफाई अंसारी ने महावारी स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिलाएं महावारी के दौरान नहीं होती है अछूत धर्म के ठेकेदारों द्वारा बनाए गए नियमों को बदलना होगा। यह संभव तभी होगा जब महिलाएं जागरूक होगी। इसी क्रम में तरुण चेतना/ चाइल्ड लाइन 1098 के निदेशक मोहम्मद नसीम ने कहा कि महावारी के दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा। खाद्य सामग्री खाने से पहले साबुन से हाथ जरूर धुले तकी संक्रमण की गुंजाइश ना रहे। महिलाएं हमारे देश की आधी आबादी हैं राष्ट्रीय अभियान में अपना समर्थन करें ताकि गांधी जी का सपना स्वच्छ भारत का पूरा हो सके। आप लोग स्वास्थ्य और स्वच्छ समाज बनाने में सहयोग दें। समाजिक कार्यकर्ता कलावती ने महिलाओं को माहवारी स्वच्छता फिल्म दिखाकर लोगों को किया जागरुक। इसी क्रम आजाद आलम ने बच्चों के अधिकार पर प्रकाश डालते हुए स्वास्थ्य भारत, स्वच्छ भारत, पर नारा लेखन पर प्रतियोगिता कराया गया और बच्चों ने दीवार पर नारा लेखन कर स्वच्छ भारत का दिया संदेश कार्यक्रम का संचालन वृजलाल बर्मा ने किया। कुसुम, चमेला, गीता, प्रमिला रीना देवी, शकुंतला देवी, राकेश गिरी व मुजम्मिल हुसैन उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ