-->

मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

15 गांवों में महिलाओं व किशोरियों के लिए माहवारी स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। 


गौतमबुद्धनगर : सस्टेनेबल डेवलपमेंट सोसाइटी संदेश संस्था द्वारा जनपद गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद तथा हापुड़ के 15 गांवों में महिलाओं व किशोरियों के लिए माहवारी स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत महिलाओं व किशोरी बालिकाओं को माहवारी प्रबन्धन में जानकारी दी जा रही है। संस्था जुलाई 2018 से मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन वियोमनी संस्था के सहयोग से कर रही है। संदेश संस्था द्वारा 15 गांवों की लगभग 2500 महिलाओं व किशोरी बालिकाओं को इस कार्यक्रम से जोड़ा जा चुका है! इसी क्रम में, आज दिनांक जनवरी 29,2020 को ग्राम समाना के बी0आर0 इण्टर काॅलेज व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका जूनियर हाई स्कूल धौलाना,  विकास खण्ड धौलाना, जिला हापुड़ उ0प्र0 में माहवारी प्रबन्धन एवम् स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संदेश संस्था के प्रबन्धक  सुशील कुमार ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंद महिलाओं एवम् किशोरी बालिकाओं को माहवारी प्रबन्धन के सम्बन्ध में जागरूक करने के साथ-साथ उचित दर पर बायोडिग्रेडेबल सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध कराना है।इस कार्यक्रम में वियोमनी की निदेशक प्राची कौशिक एवम् संदेश संस्था की परियोजना समन्वय मंजू जोशी एवम् विद्यालय की शिक्षिका अनिता, सविता आदि उपस्थित रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ