-->

खुटहेरिया" पंचायत के सभी "विद्यालयों" में "शिक्षक-अभिभावक" गोष्टी का "आयोजन"

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत खुटहेरिया पंचायत के पखनाहा, भरत पहाड़ी, गोसांग,खुटहेरिया व कुशहा गांव में स्थित विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक गोष्टी का आयोजन किया गया। इस आयोजन के अवसर पर सभी विद्यालयों में पंचायत मुखिया- अनिता देवी पहुंचीं। उन्होंने सर्वप्रथम अभिभावकों को बताया कि अपने बच्चों को ससमय तैयार कराकर विद्यालय नित्य दिन भेजने का कार्य कर अपना कर्तव्य निभाएं। वहीं मुखिया ने शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में कोई कोताही न करें। बच्चों को ध्यानपूर्वक पढ़ाएं। बच्चे ही देश के कर्णधार हैं। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को समय पर विद्यालय पहुंचकर मन लगाकर पढ़ाई-लिखाई करने के लिए कहा। उन्होंने शिक्षकों व अभिभावकों से कहा कि विद्यालय में शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति अवश्य होनी चाहिए। वहीं बच्चों द्वारा फुटबॉल,बैट-बॉल,बैडमिंटन का मांग किया गया। इस पर मुखिया- अनिता देवी ने बच्चों को खेल सामग्री देने के लिए भी आश्वाशन दिया। मौके पर- सीआरपी- सत्येंद्र नाथ तिवारी, प्रधानाध्यापक- रेणु बाला सिंह,  शिक्षक- प्रभात रंजन सिंह,प्रमोद कुमार सिंह,दीपक कुमार,रेणु कुमारी,अध्यक्ष-मनोज कुमार व अंजनी मिश्र,मुखदेव मिश्र,सुरेश सिंह सहित काफी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ