फ्यूचर लाइन टाईम्स
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद के भिकियासैंण ब्लॉक के हरनोली गावँ से आकर अभय खंड तीन इंदिरापुरम गाजियाबाद मे बसे गौरव कड़ाकोटी पुत्र हरीश कड़ाकोटी ने अपनी 12 वीं तक कि पढ़ाई दिल्ली से की
गौरव कराकोटी के पिताजी जो इंडियन आर्मी में थे और अब सेना से सेवानिवृत्त हो कर अभय खण्ड तीन में रहते है गौरव ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट कैट ऑल इंडिया मैं 2019 -20 exam test मैं 97. 31 परसेंटाइल नंबर से पास किया गौरव 10th परीक्षा में 99% व 12th मैं विज्ञान विषय से 93% अकंं से परीक्षा पास करने के बाद नेताजी सुभाष टेक्निकल यूनिवर्सिटी से बायो टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग करने के बाद संस्थान से ही प्लेसमेंट होकर बेंगलुरु में नामी कंपनी में कार्यरत्त हैं वहीं पर से उन्होंने जॉब के साथ-साथ पढ़ाई किया और रात दिन मेहनत कर कैट में 97.31 अच्छा रिजल्ट हासिल किया उन्होंने माता-पिता व अपने गावँ व उत्तराखंड का नाम रोशन किया। कैट के नतीजे शनिवार को घोषित किये गये।जिसमे सबसे ज्यादा टॉपर महारष्ट्र से थे अन्य 6 झारखंड तमिलनाडु, तेलगांना, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल व उत्तराखंड के है । देश भर के सभी 20 IIM मैनजमेंट के 115 अन्य कॉलेजों में दाखिले के लिऐ हर साल केट का यह एगजाम होता है
0 टिप्पणियाँ