-->

जिला प्रशासन एवं ग्राम प्रधानों के साथ एनटीपीसी दादरी प्रबंधन का संवाद

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


सीएसआर-सामुदायिक विकास से संबंधित गतिविधियों के संबध में जिला प्रशासन गौतमबुद्धनगर ग्राम प्रधानों व एनटीपीसी प्रबंधन के मध्य संवाद बैठक का आयोजन


बैठक के प्रारंभ में अपर महाप्रबंधक मा0सं0 मती विजय लक्ष्मी मुरलीधरन ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत कर, एनटीपीसी सीएसआर के अंतर्गत कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्यो एवं गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होने उपस्थित प्रधानों से सुझाव मागें तथा बताया कि आगामी वित्त वर्ष -2020-2021 में एनटीपीसी सीएसआर का थीम ‘‘शिक्षा, स्वास्थ्य, पेय जल एवं स्वच्छता’’ है।कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी दादरी अपूर्ब कुमार दास ने अपने संबोधन में कहा कि एनटीपीसी अपने नैगम सामाजिक दायित्व निति के तहत विभिन्न प्रकार के विकास कार्य जरुरत के अनुसार कराती है और भविष्य में भी जिला प्रशासन एवं ग्राम प्रधानों द्वारा सुझाये गये प्रस्तावों पर विचार कर निरंतर विकास कार्य करती रहेगी जिससे समीपवर्ती गावों के चहुमुखी विकास में हमारा सहयोग मिलता रहेगा।कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी गौतम बुद्ध नगर  अनवर शेख ने एनटीपीसी द्वारा कराये गये विकास कार्यों की सराहना करते हुए एनटीपीसी प्रबंधन से अनुरोध किया कि सीएसआर के अंतगर्त ऐसे कार्य किये जाये जिनका दीर्घकालिक प्रभाव पड़े। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतम बुद्ध नगर डा. अनुराग भार्गव ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा कराये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। उप जिलाधिकारी दादरी  आर के रॉय ने अपने संबोधन में कहा कि एनटीपीसी द्वारा सीएसआर के अंर्तगत कराये गये विकास कार्यों के रख-रखाव की जिम्मेदारी ग्राम सभा को लेनी चाहिए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी गौतम बुद्ध नगर डा वी के वास्तव एवं ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारी दादरी नेहा सिहं ने भी अपने विचार व्यक्त किये।बैठक में कन्हैया लाल, वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर द्वारा सीएसआर के अंतगर्त विगत वर्ष में कराये गये कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी एवं बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एंव ग्राम प्रधानों का आभार व्यक्त किया। संवाद बैठक में महाप्रबंधक गैस पी के उपाध्याय, महाप्रबंधक ओएडंएम देबाशीष दास, महाप्रबंधक अनुरक्षण जयंत भट्टाचार्य, अपर महाप्रबंधक सीएण्डमए  ए के सिन्हा, अपर महाप्रबंधक पीएडंएस  आर के गुप्ता, अपर महाप्रबंधक टीए रंजन भाटिया, अपर महाप्रबंधक सीएडंएम एस के तिवारी, उप महाप्रबंधक ओएडंएम-निर्माण एम सी यादव, प्रबंधक नैगम संचार पंकज नरायण सक्सैना, राजभाषा अधिकारी,  आलोक अधिकारी, अधिकारी सीएसआर डी सी सैनी, राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं समीपवर्ती गांवों के ग्राम प्रधान उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ