फ्यूचर लाइन टाईम्स
जीपीएल 4 का सफल समापन हुआ समापन के अवसर पर जीपीएल 4 के चेयरमैन रविंद्र भाटी एडवोकेट ने फ्यूचर लाइन टाईम्स के संवाददाता को बताया कि जीपीएल 4 का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारना है जिससे कि खेल प्रतिभाओं का दमन ने हो पाए ओर कहा कि जीपीएल 4 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया फाइनल मुकाबले में लडपुरा बॉयज की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर के मैच में रोजा याकूबपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 143 रन बनाए देवराज नागर 15 बॉल 2 चौके एक छक्का 24 रन गोलू 14 बॉल 3 चौके 23 रन रजनीश 16 बॉल 3 चौके 17 रन लडपुरा की तरफ से गेंदबाजी में विपिन भाटी 4 ओवर 23 रन 5 विकेट प्रिंस चंदीला 4 ओवर 34 रन 3 विकेट सचिन भाटी 4 ओवर 22 रन एक विकेट जवाब में बल्लेबाजी करने आए लडपुरा की टीम ने 15.5 ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की और ऐतिहासिक क्रिकेट टूर्नामेंट अपने नाम किया लड़ पुरा की टीम ने 15.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 144 रन बनाए विवेक भाटी 24 बॉल 3 चौके छह छक्के 52 रन सचिन भाटी 16 बॉल 3 चौके 2 छक्के 31 रन प्रिंस भाटी 25 बॉल 20 रन रोजा याकूबपुर की गेंदबाजी में देवराज 4 ओवर 28 रन दो विकेट जानू प्रवेश नागर को एक-एक सफलता मिली लडपुरा ने 6 विकेट से जीत दर्ज की मैन ऑफ द मैच विवेक भाटी फेयरप्ले ऑफ द मैच देवराज नागर बेस्ट सिक्स विवेक भाटी बेस्ट फील्डर प्रिंस चंदीला को चुना गया टूर्नामेंट में विजेता टीम को ₹100000 टीम को ₹51000 का पुरस्कार दिया गया मैन ऑफ द सीरीज धर्मेंद्र शर्मा लाडपुरा 6 मैच 171 रन 12 विकेट को एलसीडी टीवी व ट्रॉफी बेस्ट गेंदबाज ऑफ द टूर्नामेंट प्रेमवीर नागर चार मैच 14 विकेट बेस्ट बेस्ट मैन ऑफ द टूर्नामेंट सचिन भाटी 6 मैच 189 रन को चुना गया क्रिकेट किट से पुरस्कृत किया गया फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के तौर पर न्यू हॉलैंड कंपनी के एचआर हेड संजय त्रिपाठी एजाज अहमद आदित्य घड़ियाल इस अवसर पर जीपीएल चेयरमैन एडवोकेट रविंद्र भाटी प्रेमवीर नागर प्रमोद गोयल देवेंद्र मुखिया मेहर चंद नागर अनिल नागर पवन नागरओमवीर नागर योगेश नागर बिंदर नागर कालू पहलवान प्रताप नागर अवनीश कसाना देवराज प्रधान अनीश खान अमित सिसोदिया सेवाराम नागर सोनू नागर सचिन भाटी कुंवर पाल भाटी एस शंकर कोच एनसीसी ग्राउड भोपाल सागर सोनू नागर हेम सिंह नागर शादाब खान सेवाराम नागर रमेश चंद गुरुजी मोहित नागर उर्फ डल्लू कुंवर पाल भाटी सतीश नागर जानू अंसारी दर्शन वाल्मीकि अंकुर विशाल अमित सिसोदिया तरुण शर्मा सोनू नागर जितेंद्र जाटव पंकज नागर कुलदीप लोहिया दीपक गुर्जर आदि सैकड़ों सम्मानित उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ