-->

जनवरी 26 हम लोगों के लिए महापर्व है : बीसी प्रधान

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


कार्यालय सेक्टर 141 व सर्वोदय पब्लिक स्कूल इलाहाबास व अनुभा ग्लोबल स्कूल नया गाँव नोएडा पर ध्वजारोहण का आयोजन किया गया


भाकियू भानु के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण सम्मलित हुए, ध्वजारोहण के पश्चात अपने संबोधन में बेगराज गुर्जर ने कहा कि  जनवरी 26, 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ जिससे लोकतंत्र में ऊँच नीच का भेदभाव ख़त्म कर सबको बराबर अपनी बात कहने का अधिकार मिला जिसे हम देश वासी गणतंत्र दिवस रूप में मनाते हैं संविधान के अनुसार ही हम लोग भी अपने किसान भाइयों की लड़ाई लड़ पाते हैं यह हमारे लिए किसी महोत्सव से कम नहीं है और सैक्टर 141 कार्यालय को भाकियू भानु नोएडा महानगर का कार्यालय घोषित किया, और हर माह के पहले रविवार को भाकियू भानु की मासिक बैठक का एलान किया, जिसमे क्षेत्र के किसानों की सभी समस्याओं की सुनवाई की जाएगी एवं उसके समाधान हेतु योजना का निर्धारण किया जाएगा ।प्रदेश महामंत्री बीसी प्रधान ने कहा कि यह हम लोगों के लिए महापर्व है यह उत्सव मनाने का मौक़ा हमें देश की आज़ादी में जो वीर शहीदों हुये उनकी वजह से मिला है इसलिए हमें उनके आदर्शों पर चलने की ज़रूरत है हमें उनके दिये संविधान पर चलकर उसकी रक्षा करने की ज़रूरत है अपने वीर शहीदों को हमेशा याद रखकर उनको व अपने सैनिकों का हमेशा सम्मान करना चाहिए व सरकार से माँग की है संविधान को स्कूलों में पढ़ाने की ज़रूरत है जिसे बच्चों को अपने देश के संविधान की जानकारी हो और उसके अनुसार चल सके व उसका लाभ ले सके ।।
कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री बीसी प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ लाटसहाब लोहिया, प्रेमसिंह भाटी व माँगे मास्टर चेयरमैन सर्वोदय पब्लिक स्कूल ,सुरेन्द्र चौधरी चेयरमैन अनुभा ग्लोबल स्कूल, राजबीर मुखिया, कोशिंदर यादव,विनय गर्ग, अशोक चौहान, अनिल बैसोया, सिंघराज भाटी , लौकेश पीलवान, संतोष उपाध्याय व सैकड़ों गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ