फ्यूचर लाइन टाईम्स
जिला बदर के जनपद में पाये जाने पर होगी गिरफ्तारी।
जनपद गौतम बुद्ध नगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के माध्यम से संयुक्त रूप से निरंतर कार्रवाई की जा रही है। जिला गोतमबुद्धनगर जन सूचना अधिकारी राकेश कुमार चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 जिला बदर गुण्डों की सूची आमजन तक इस उद्देश्य से भेजी जा रही है कि सम्बन्धित से सर्तक रहे और जहाॅ कही पर सम्बन्धित जिला बदर जनपद में प्रवास करते या घूमते फिरते नजर आये तो तत्काल संबंधित थाना, संबंधित उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा और जिला बदर के जनपद में पाये जाने पर उनकी गिरफ्तारी की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। 15 जिला बदर गुण्डों में निवासी ग्राम मोमनाथल थाना नॉलेज पार्क से रमेश, ग्राम बिसरख थाना बिसरख से सागर, ग्राम मोहल्ला नई आबादी कस्बा दादरी थाना दादरी से शेरूद्दीन, ग्राम जैतपुर वैशपुर थाना सूरजपुर से अवनीश कुमार, के-18 शताब्दी एंक्लेव बरौला सेक्टर 49 थाना सेक्टर-49 नोएडा से आलोक सिंह, ग्राम सालारपुर थाना सेक्टर 39 नोएडा से सोनू , ग्राम चीमनपुर थाना चंडौस जिला अलीगढ़ हाल पता निवासी ग्राम मोरना सेक्टर 35 नोएड़ा थाना सेक्टर 24 नोएडा से रोहित राघव, ग्राम पीपलका थाना दनकौर से सुनील, ग्राम गुलावली थाना ग्रेटर नोएडा से अजीत सिंह, ग्राम छौलस थाना जारचा से तुरब अली, ग्राम व कस्बा जारचा थाना जारचा से शिव कुमार उर्फ शिटू, ग्राम नई बस्ती उर्फ बैरंगपुर थाना दादरी से गगन, ग्राम अट्टा थाना सेक्टर 20 नोएडा से शिब्बू , ग्राम छौलस थाना जारचा से गजन्फर उर्फ गजफ्फर, ग्राम छौलस थाना जारचा से सिम्मी उर्फ अलीसफदर सम्मलित है।
जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में जनसामान्य का आह्वान करते हुये कहा कि जिला प्रशासन के संज्ञान में आ रहा है कि जो गुण्डे जिला प्रशासन की ओर से जिला बदर किये गये है, वह जनपद में प्रवास कर रहे है। जिला मजिस्ट्रेट ने जिला बदर गुण्डों के सम्बन्ध में जनता से फीडबैक चाही है, और अपेक्षा की है कि यादि उपरोक्त समस्त जिला बदर जनपद में कही पर भी प्रवास करते हुये पाये जाये तो उनके संबंध में संबंधित थाना, संबंधित उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में सूचित कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ