-->

हेल्थ स्क्रीनिंग रक्त जांच परियोजना का शुभारंभ किया गया

 फ्यूचर लाइन टाईम्स


दिनांक जनवरी 04,2020 को सस्टेनेबल डेवलपमेंट सोसाइटी "संदेश" गाजियाबाद द्वारा नॉर्दर्न एरोमेटिक लिमिटेड महराजपुर के सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वाह के अन्तर्गत जियो भारत इंवेस्टिगेटिंग इन द फ्यूचर ,हेल्थ स्क्रीनिंग रक्त जांच परियोजना का शुभारंभ


ओनकोस्ट लेबोरेट्री लिमिटेड के माध्यम से किया गया, जिसमें सन्देश के सी,एस, आर,हैड  सुशील कुमार, नॉर्दन एरोमेटिक लिमिटेड के निर्देशक  दिवाकर नागपाल,ओनकोस्ट लेबोरेट्री लिमिटेड के डॉ,. पार्था राय  ने रक्त जाँच शिविर का सुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया,


 सन्देश प्रबन्धक  सुशील कुमार  ने बताया की कैम्प में CBC,ESR,LFT,KFT, Calcium Carbonate,VITAMIN D3,Folic Acid,TSH व आयरन की जाँचे निःशुल्क की जाएगी जिसमें शरीर मे होने वाली बीमारियों का पता पहले से ही लगाया जा सके और समय रहते ही बीमारीयो का सही उपचार सही समय से किया जा सके।हम इसीतरह के 350 लोगो की जाँचे निःशुल्क करेगे ।
  नॉर्दन एरोमेटिक लिमिटेड के निर्देशक श्री दिवाकर नागपाल जी ने कहा कि आजकल के खान पिन के कारण से बहुत से बीमारिया अंदर ही अंदर बनती रहती है जिसका हम लोगों को पता नही चलता है सन्देश संस्था, व नॉर्दन एरोमेटिक मिल कर ऐसे ही रक्तशिविर का आयोजन महराजपुर झंड़ापुर साहिबाबाद दिल्ली व एन, सी,आर,में रह रहे गरीब व निर्धन लोगों की जाँचे निःषुल्क करेगी जिससे आम लोगो को इस रक्तशिविर का अधिक से अधिक फायदा पहुंच सके, रक्त जाँच में 102 लोगो का निःशुल्क जाँचे की गईं परियोजना समन्वय मोहन सिंह सैनी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत दिल्ली एन सी आर के महाराजपुर गांव, दिल्ली के झिलमिल कालोनी व धौलाना क्षेत्र में ऐसे ही रक्त जांच केम्प किये जायेंगे इस जाँच शिविर में मधुर जेन,नीरज जैन पुष्पराज, राजीव गुप्ता व बलवीर व नॉर्दन के सभी पदाधिकारी ने सहयोग रहा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ