-->

ग्रेटर नोएडा का जन्मदिन, ढूंढे जा रहे हैं केक के प्रायोजक -राजेश बैरागी

फ्यूचर लाइन टाईम्स
जन्मदिन मनाने का सबको हक है, गरीब को भी-अमीर को भी। सामाजिक संस्थाएं गरीब बच्चों के जीवन में खुशियों की खातिर सामूहिक तौर पर जन्मदिन मनाने जैसे कार्यक्रम आयोजित करती हैं। परंतु यदि एक भारी भरकम औद्योगिक विकास प्राधिकरण अपना स्थापना दिवस मनाने के लिए प्रायोजक तलाशने लगे तो? ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आगामी २८ जनवरी को अपना स्थापना दिवस आयोजित करने के लिए ऐसे ही प्रायोजक तलाश कर रहा है। इसके लिए बाकायदा एक कार्यालय आदेश जारी किया गया है जिसमें महाप्रबंधक स्तर के अधिकारियों को प्रायोजक तलाशने का दायित्व दिया गया है। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि प्राधिकरण की माली हालत अच्छी न होने के कारण प्रायोजकों की मदद लेने का फैसला किया गया है। गौरतलब है कि आगामी २८जनवरी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का ३०वां स्थापना दिवस है। इस अवसर पर दिनांक १९ जनवरी से खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजित किये जायेंगे। प्राधिकरण क्षेत्र में स्थापित औद्योगिक, व्यवसायिक, शैक्षिक संस्थान इस अवसर पर सहभागिता करते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ