फ्यूचर लाइन टाईम्स
दादरी : चौना चुन्नीलाल मेडिकल ट्रस्ट, लायंस आई हॉस्पिटल कविनगर गाजियाबाद एवं नोर्दन ऐरोमेटिक लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम चौना स्थित संदेश एकीकृत ग्रामीण उत्थान केन्द्र में आखों की जाॅऺच शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर में 97 मरीजों के आंखों की जांच की गई । मोतियाबिंद के 28 मरीजों को चिन्हित किया गया । जिनका मोतियाबिंद आॅपरेशन लायंस आई हॉस्पिटल कविनगर गाजियाबाद में नि:शुल्क किया जायेगा । संस्था के प्रबन्धक सी०एस०आर० सुशील कुमार का कथन है कि "नेत्र है तो जग और जहान है, नहीं तो सब क्षेत्र वीरान है"। शिविर में ग्राम चौना, ततारपुर, सीदीपुर, प्यावली, नंगलाउदयरामपुर , देहरा, हसनपुर, जादोपुर, खगोंडा, नरैना, सिवाया, नन्दपुर, खिचरा, बासतपुर, ककराना,लालपुर, पिपलैहडा, नन्दपुर, सलारपुर, नारायणपुर, आदि के लोग लाभान्वित हुए । इस शिविर में संदेश संस्था के आर0 पी0 सिंह, मोहन सिंह सैनी, मंजू जोशी, शरत चन्द्र ओझा, जसवंत सिंह, शिवचेत तोमर, संजीव कुमार , शिव सिंह रावत, उत्सव, सुमित, रेखा और मालती का सराहनीय योगदान रहा ।
0 टिप्पणियाँ