फ्यूचर लाइन टाईम्स
संतकबीर नगर -भूजैनी स्थित गंगा देवी कपिल देव तिवारी महाविधालय के प्रबंधक अंकुर राज तिवारी ने गणतंत्र दिवस के शुभ पावन अवसर पर सभी जनपद वासियों, प्रदेश वासियों, देशवासियों को बधाई देते हुए उनके सुख समृद्धि की कामना की। तिवारी ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वालों का अभिनंदन करते हुए उनके स्वराज के सपने को पूरा करने के संकल्प साकार करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन भारत के संविधान को लागू किया गया था। हमें संविधान का सम्मान और आपसी भाईचारा तथा सामाजिक सौहार्द को हर कीमत पर बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए। अंकुर राज तिवारी ने कहा कि भारतीय संविधान की प्रस्तावना में सामाजिक, आर्थिक, और राजनीतिक, न्याय विचार, अभिव्यक्ति ,विश्वास धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा का अवसर की समता सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा की यह पर्व हमें आपसी सौहार्द , शांति ,तथा भाईचारा कायम करने के लिए प्रेरित करता है। हमें अपने पूर्वजों से प्राप्त अनुभव तथा चिंतन की समृद्ध विरासत से देश व प्रदेश के विकास में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान का स्मरण कराने के साथ ही हमें संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति सचेत भी करता है। पर हमें आत्मचिंतन करने तथा महान देशभक्तों के सपने एवं लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध होने का अवसर प्रदान करता है।
0 टिप्पणियाँ