-->

गैस रिफलिंग कर नियमों की उड़ाई जा रही है धज्जियां !

फ्यूचर लाइन टाईम्स


पुलिस की नाक के नीचे गैस रिफलिंग का काम जोरो पर थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के अंतर्गत खुलेआम गैस कारोबारी कर रहे गैस रिफलिंग।पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे चल रही गैस रिफलिंग 


एजेंसी सप्लायरों द्वारा बुकिंग गैस के सिलेंडरों में से खाली की जा रही गैस। गाँव कनावनी मे खुलेआम बुकिंग सिलेंडरो में खाली कर बेची जा रही गैस।बीते कुछ दिनो पश्चात ही कनावनी मे गैस रिफलिंग की  वजह से हुआ था बड़ा हादसा।आपको बताते चले कि अवैध गैस रिफलिंग की वजह से 3 से 4 बार आग की चपेट में आने से कनावनी की झुग्गियों मे लग चुकी है आग।जानकारी के अनुसार पुलिस की मिली भगत से रिफलिंग के काम को बखूबी अंजाम दिया जा रहा है। बड़ा सवाल क्या इस अवैध काम की खबर कनावनी चौकी इंचार्ज रविता चौधरी को नही है
अभी कुछ दिन पहले ही कनावनी की झुग्गियों मे आग लगने के बाद आलाअधिकारी आते हैं पूरी तरह से निर्देश दिए जाते है की इस इलाके मे कहीं भी गैस रिफिलिंग करते कोई दिखाई देता है तो उस  पे सख्त कार्यवाही की जाएगी। बाबजूद इसके गैस रिफलिंग कर बेचने का कारोबार जोरो पे चल रहा है। अब देखना ये है की पुलिस प्रशासन की नींद आखिर कब तक खुलती है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ