-->

एनटीपीसी दादरी से आईटीआई के तहत मांगा गया जवाब !

 फ्यूचर लाइन टाईम्स


दादरी: अशोक कुमार ने बताया कि सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अनुसार एनटीपीसी दादरी से मांगी गई सूचनाओं के आधार पर  दादरी एनटीपीसी के न्यू शॉपिंग सेंटर में शॉप नंबर 8 जोकि हरपाल सिंह के नाम से आवंटित है ! सिंह को मरे हुए 10 वर्ष हो चुके हैं और उनका कोई वारिस भी नहीं था! फिर भी वह शॉप किस नाम पर रिन्यूअल हो रही है! शॉप नंबर 11 कृष्ण भारद्वाज नाम से आवंटित है! जबकि कृष्ण भारद्वाज यूपीपीसीएल के कासिमपुर स्टेशन में यूपी गवर्नमेंट के एंप्लाइज है! परंतु शॉप भी इनके नाम से चल रही है !क्या कोई गवर्नर एंप्लाइज जॉब के साथ शॉप चला सकता है! न्यू शॉपिंग सेंटर की शॉप नंबर 12 लीले सिंह को किस आधार पर अलॉट  की गई जबकि वह लैंड क्यूटीज भी नहीं है! क्या शॉप अलॉटमेंट के लिए कोई विज्ञापन दिया गया था! यदि हां तो उसकी प्रमाणित कॉपी दे एनटीपीसी दादरी की न्यू शॉपिंग सेंटर में शॉप नंबर 16 पिछले 2 साल से बंद पड़ी हुई है! उस पर आज तक क्या कार्रवाई हुई उसकी पूर्ण जानकारी प्रमाणित कॉपी में दें शॉप नंबर 17 जोकि राकेश गर्ग को आवंटित है ! परंतु इसको रेन्ट पर पिछले 15 साल से अन्य व्यक्ति चला रहा है क्या शॉप को रेन्ट पर दिया जा सकता है! शॉप नंबर 6 जोकि प्रज्ञा विकास नाम से आवंटित है ! एक यूपीएल कर्मचारी चला रहा है! क्या यूपीएल कर्मचारी जॉब के साथ-साथ शॉप चला सकता है ? ओल्ड शॉपिंग सेंटर की पान वाली की बराबर वाली शॉप जोकि खोसला को आवंटित है जबकि खोसला का कोई अता पता नहीं है! यह शॉप रिन्यूवल किस आधार पर हो रही है ? एनटीपीसी संपत्ति क्षेत्र में तंबाकू की बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है! फिर ओल्ड न्यू शॉपिंग सेंटर में बीडी गुटखा सिगरेट आदि सामान कैसे बिक रहा है ? 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ