-->

ईश्वर नागर व रूपेन्दर तोगंड का भारतीय किसान यूनियन भानु ने किया स्वागत

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


भारतीय किसान यूनियन भानु के नेतृत्व में गाँव याक़ुतपुर में बिसरख ब्लॉक अध्यक्ष गजराज नंबरदार के निवास पर आज HJS जज़ की परीक्षा पास कर उत्तरप्रदेश  में नव नियुक्ति पाए दो जज़ ईश्वर सिंह नागर व रूपेन्द्र तोंगड़ का क्षेत्र के किसानों व गुर्जर बिरादरी के युवाओं व बुजुर्गों ने सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।


सम्मान समारोह में उनका फूलमाला पहना कर व पगड़ी बांधकर और शाल ओढ़ा कर ज़ोरदार स्वागत किया। 
इस मौक़े पर मौजूद भाकियु भानु के राष्ट्रीय महासचिव चौ० बेगराज गुर्जर ने कहा कि आज किसान व गुर्जर समाज के बच्चे भी पढ़ाई में मेहनत कर उच्च सरकारी पदों पर जा रहे हैं यह अच्छी शुरुआत है आगे समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस सम्मान समारोह का मक़सद यही है कि समारोह में आए युवा इन्हें देख कर प्रेरणा ले सके। प्रदेश महामंत्री बीसी प्रधान ने कहा, यह बहुत ज़रूरी है की इसी तरह के कार्यक्रम जगह जगह आयोजित हों जिससे कि किसान युवाओं और नव चयनित अधिकारियों के बीच संवाद स्थापित हो सके और युवाओं को नई दिशा मिल सके । किसान युवा देश के लिये अन्न भी उगा रहा है और सरकारी सेवाओं में आकर भी देश सेवा कर रहा है । यह किसानों के लिए गर्व की बात हैं ।
सम्मान समारोह में मुख्य रूप से विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लाटसाहब लोहिया, नोएड़ा संयोजक प्रेमसिंह भाटी, जिला संयोजक 
रामकेश गुर्जर, गजराज नंबरदार, मलखान गुर्जर, सतबीर प्रधान, प्रोफ़ेसर धर्मेंद्र भाटी, बलराज नागर, ओमबीर खारी, भीमसिंह चपराना, दिनेश नागर व कर्मबीर भाटी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ