फ्यूचर लाइन टाईम्स
एसएसपी गाजियाबाद एवं सीओ इंदरापुरम तथा एसएचओ इंदरापुरम जिला गाजियाबाद के निर्देशन मैं थाना इंदरापुरम क्षेत्र मैं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक जनवरी 16.2020 की रात्रि चौकी इंचार्ज बैशाली बी.सी.शर्मा अपने अधीनस्थों के साथ जब वैशाली कट पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग कर रहे थे तो उनके द्वारा चैकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है... गिरफ्तार किए गए अभियुक्त सलमान पुत्र साबिर उम्र 22 वर्ष निवासी अखाड़े वाली गली गौंडा चौक ब्रहमपुरी दिल्ली के कब्जे से एक अपाचे मोटर साइकिल रंग सफेद नंबर DL-5SAM-0208 बरामद करने के साथ-साथ उसके पास से एक नाजायज तमंचा 315 बोर एवं दो कारतूस 315 बोर जिंदा तथा आनंद बिहार से लूटा गया एक मोबाइल वीवो नीले रंग का भी बरामद किया गया है तथा दूसरे व्यक्ति का नाम अरमान पुत्र गुड्डू उम्र 22 वर्ष निवासी जाफराबाद गली नंबर 44 सीलमपुर दिल्ली के कब्जे से एक चाकू तथा कौशांबी थाना इंदरापुरम क्षेत्र से लूटा गया नीले रंग का मोबाइल फोन बरामद किया गया । गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से जब कडाई से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह उपरोक्त दोनों मोबाइल उनके द्वारा क्रमशः आनंद बिहार तथा कौशांबी क्षेत्र से छीने गये हैं । इस मामले में जानकारी की गयी तो कौशांबी क्षेत्र से छीने गये मोबाइल के संबंध में थाना इंदरापुरम गाजियाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया है अभियुक्तगणों ने बताया कि वह अब तक 10-15 मोबाइल छीन चुके हैं जो जाफराबाद, आनंद बिहार, सीलमपुर तथा खोडा क्षेत्र में राह चलते लोगों को 5 से 6 हजार रुपये में बेच देते थे...गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना इंदरापुरम पर नियमानुसार मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है....
0 टिप्पणियाँ