फ्यूचर लाइन टाईम्स
गया जिला के खिजरसराय प्रखंड के सरबहदा बाज़ार स्थित दीक्षा कॉन्वेंट में 19 वां वार्षिकोत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय रग्बी फुटबाल टीम की कप्तान श्वेता शाही एवं आईएएस मंत्रा पटना के निदेशक नवजीत सिंह रावत ने दिप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर श्वेता शाही ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चें कच्ची मिट्टी के समान होते है, उन्हें जिस आकर में ढाले वो उस आकार के बन जाते है।
उन्हें सही दिशानिर्देश की जरूरत होती है जो उन्हें उनके माता पिता एवं गुरु ही दे सकते है। पटना के कंकड़बाग स्थितआईएएस मंत्रा के निदेशक नवजीत सिंह रावत ने कहा कि प्रत्येक अभिभावक अपने बच्चों को कम से कम एक घंटा समय जरूर दे ताकि बच्चे आपकी उम्मीदों पर खरे उतर सके।इस अवसर पर बच्चों ने पापा जल्दी आ जाना, राजस्थानी डांस, लिलिपुट डांस एवं एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।
स्कूल के वार्षिकोत्सव में आए जल जीवन हरियाली के ब्राण्ड अम्बेडकर आशुतोष कुमार मानव, कैरियर पब्लिक स्कूल के निदेशक संजय कुमार,ज्ञानदीप स्कूल चंडी से अजय कुमार, उमेश प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्री एवं विक्की कुमार सिंह का स्वागत विद्यालय के निदेशक संतोष कुमार ने अंगवस्त्र,मोमेंटो एवं पुष्प गुच्छ देकर किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य निरंजन कुमार,परसुराम प्रसाद,रणधीर सिंह, अभिषेक आर्यन व रिया सहित मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ