फ्यूचर लाइन टाईम्स
धरोहर परिवार ने गणतन्त्र दिवस के शुभअवसर पर शक्ति खंड 3 में पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया
इंदिरापुरम धरोहर प्रवासी समिति का गठन वर्ष 2007 में हुआ था, इसके गठन का मुख्य उद्देश्य उत्तराखण्ड और उत्तराखंड के लोगों के हितों का संरक्षण एवम उनमें एकता का भाव पैदा करके उनके विकास के लिये कार्य करना है साथ ही साथ धरोहर सामाजिक सरोकारों के मुद्दे पर भी कार्य करती है, जिसमें गंगा बचाओ, सफ़ाई व्यवस्था, मेडिकल कैम्प महिलाओं के स्वास्थ के साथ बच्चों की शिक्षा पर भी काम करती है, इसके साथ ही, धरोहर परिवार सालाना तौर पर उत्तराखण्ड की होली, भागवत और रामलीला का आयोजन करती है । धरोहर परिवार ने आज गणतन्त्र दिवस के शुभअवसर पर आज शक्ति खंड 3 में पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमे धरोहर संस्था के सरंक्षक चंदन गुसाई,एस, के नेगी,बिमला रावत,संस्कृति अध्यक्ष लता वबाड़ी, धरोहर अध्यक्ष संदीप रावत, धरोहर महासचिव-लक्ष्मण बोहरा, राजेश जोशीसलाहकार राजेन्द्र रावत, बॉबी रावत, सयोजक मोहन सिंह नेगी,मीडिया प्रभारी शिवराज रावत, मनोज तोमर ,राजपाल पायल,लक्ष्मी रावत,संगीत रावत, हेमा बिष्ट,शोभा रावत, भगत सिंह बिष्ट,गोपाल रावत,कमल पटवाल,आनदं पाण्डेय, हरेन्द्र चौहान, मोहन नायक,महेश खाती,करन बिष्ट,चंदन मेहरा,तारा सिंह नेगी,हरीश कडाकोटि,हरीश मधुर,जितेंद्र मधुर,रविन्द्र बिष्ट, कैलाश वेनवाल व सभी पदाधिकारियों ने बहुत बढ़ चढ़ कर सहयोग किया और धरोहर संस्था को और अधिक शक्तिशाली बनाने के लिऐ सभी ने सहमति जताई और भविष्य में भी धरोहर सामाजिक कार्य करती रहेगी जिससे आने वाली पीढ़ी को हम एक नई दिशा की और अग्रसर रहै।
0 टिप्पणियाँ