-->

डीटीसी बस में छेड़छाड़, ट्वीट करने पर एक्शन में आई पुलिस

फ्यूचर लाइन टाईम्स


डीटीसी बस में छेड़छाड़, ट्वीट करने पर एक्शन में आई पुलिस, ड्राइवर, कंडक्टर, मार्शल सहित चार को हिरासत लिया, मुख्य आरोपी फरार 


डीटीसी बस में मार्शल होने के बाबजूद एक महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। नोएडा से भजनपुरा जा रही डीटीसी रूट नंबर 33 बस में एक महिला पत्रकार के साथ छेड़खानी बस में चेकिंग के नाम पर चढ़े कुछ लोगों ने की। उसका विरोध करने और शोर मचाने पर वे बस से कूद कर भाग गए। बस में उस समय मार्शल भी था, उसने कोई कार्रवाई नहीं की।  इस पर महिला पत्रकार ने इसकी पुलिस को दी। लेकिन पुलिस भी कोई एक्शन में नहीं आई, तब उसने  पुलिस अधिकारियों और यूपी पुलिस को ट्वीट किया किया।  इसके बाद एक्शन में आई सैैक्टर  24 थाना पुलिस ने ड्राइवर, कंडक्टर, मार्शल सहित चार लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।  वही मुख्य आरोपी अभी फरार बताया जा रहा हैं।


  दिल्ली सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए डीटीसी बसों में मार्शल की तैनाती की है, उसके बाद भी महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला नोएडा  से दिल्ली को जाने वाली 33 नंबर बस नंबर 3160 था। रजनीगंधा चौक से दिल्ली निवासी महिला पत्रकार इस बस में भजपुरा जाने को चढ़ी, उसमें भारी भीड़ होने के चलते पीड़िता बस में खड़ी होकर सवारी कर रही थी। तभी आगे चलकर नोएडा स्टेडियम के पास कुछ टिकट चैकर्स चढ़े और उनमे से एक शख्स युवती के पास गया और उनसे टिकट मांगने के बहाने छेड़खानी कर लगा। युवती ने जब इसका विरोध किया तो वह पीछे का गेट खुलवाकर उतरकर भाग गया। पीड़ित युवती जब इस बात की शिकायत लेकर चौकी पंहुची तो वहां कोई नहीं मिला और पीड़िता ने ट्वीट कर पुलिस को जानकारी दी। 


बाइट:-पीड़ित महिला 


 वही पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता ने ट्वीट कर जानकारी दी है, उसके आधार पर नोएडा  थाना सैक्टर 24 पुलिस ने ड्राइवर, कंडक्टर,मार्शल सहित चार को हिरासत में लिया है और पूंछतांछ की जा रही है। वही मुख्य आरोपी फरार है। पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएगें उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ