-->

बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर पर ड्रग्स विभाग ने की छापेमारी

फ्यूचर लाइन टाईम्स


जीरो ड्रग्स अभियान के अंतर्गत ड्रग्स विभाग की टीम ने  बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर पर की छापेमारी।


चरथावल:-जीरो ड्रग्स अभियान के अंतर्गत ड्रग्स विभाग की टीम ने गांव न्यामु में एक किरयाना स्टोर में बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर पर छापा मारते हुए भारी मात्रा में नशीली दवाइया बरामद की है यही नही ड्रग्स टीम ने मेडिकल स्टोर से दिल्ली सरकार की सरकारी दवाइया भी बरामद की है ड्रग्स विभाग की टीम के साथ गयी पुलिस ने  आरोपी को मोके से गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी के विरुद्ध धोकाधड़ी व एन डी पी एस एक्ट व कॉस्मेटिक एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
            चरथावल थाना क्षेत्र के गांव न्यामु में नाजिश पुत्र जाहिद किरयाना की दुकान करता है उसी दुकान में वह करीब बीस वर्षों से बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर भी चलाता आ रहा था जिस पर वह नशीली दवाइया भी बेचता था इसकी शिकायत गांव के किसी युवक द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत के आधार पर ड्रग्स विभाग के सहायक आयुक्त ओषधि सहारनपुर मण्डल गुलशन सेतिया व मुज़फ्फरनगर के ओषधि निरीक्षक वैभव बब्बर व सहारनपुर के ओषधि निरीक्षक संदीप कुमार ने अपनी टीम के साथ चरथावल पुलिस को साथ लेकर न्यामु में अनवर किरयाना स्टोर पर बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर पर छापा मारते हुए मेडिकल स्वामी को मोके पर ही पकड़ लिया और मेडिकल स्टोर में बेची जा रही करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत की प्रतिबंधित दवाइयों को अपने कब्जे में ले लिया पकड़ी गई दवाइयों में भारी मात्रा में नशीली दवाइया भी मिली है  गुलशन सेतिया सहायक आयुक्त ओषधि ने बताया की पकड़े गए युवक की दुकान से भारी मात्रा में करीब डेढ़ लाख रुपये की प्रतिबंधित नशीली दवाइया व दिल्ली स्टेट के सरकारी दवाईया भी बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी नाजिश अली के विरुद्ध चरथावल थाने में एन डी पी एस एक्ट ,धोखाधड़ी व कॉस्मेटिक एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ