-->

बेटी बचाओं बेटी पढाओं चला हस्ताक्षर अभियान

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


महिला कल्याण विभाग द्वारा दिनांक जनवरी 21, 2020 को तहसील दिवस लोनी में बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजनान्तर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया ।


हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ जिलाधिकारी ग़ाज़ियाबाद अजय शंकर पाण्डेय द्वारा हस्ताक्षर कर किया गया । जिलाधिकारी  द्वारा बताया गया कि बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत मनाये जाने वाले सप्ताह में विभिन्न विभागों के द्वारा पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है, जिसमें मुख्य रूप से हस्ताक्षर अभियान , प्रभात फेरी , शपथ ग्रहण , बालिका जन्मोत्सव , वृक्षारोपण तथा खेल कूद प्रतियोगिता करायी जायेगी । बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को जागरूक कर बेटी के महत्व को समझाना है । हस्ताक्षर अभियान में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल द्वारा बताया गया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा मनाये जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढाओं सप्ताह में नुकड नाटक, स्लोगन प्रतियोगिता , पेन्टिग प्रतियोगिता व एफ0एम0 द्वारा भी आमजन को जागरूक किया जायेगा । कार्यक्रम में उपस्थित मा0 विधायक, लोनी नन्द किशोर गुर्जर द्वारा बताया गया कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओ एवं बालिकाओं के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है । मुख्य मंत्री कन्या सुमगला द्वारा बेटियों को विभिन्न श्रेणी में लाभान्वित किया जा रहा है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से परियोजना निदेशक  पी0एन0 दीक्षित , मुख्य विकास अधिकरी  भाल चन्द्र त्रिपाठी , जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चन्द्र , पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी  रजनीश कुमार पाण्डेय , उपजिलाधिकारी लोनी खालिद अंजुम आदि अधिकारी उपस्थित थे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ