-->

बर्फीली हवाओं के बीच हुई बारिश से किसानों को परेशानी

फ्यूचर लाइन टाईम्स


प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के कारण चल रही बर्फीली हवा के बीच बुधवार को दिन में बारिश ने लोगों को कपा दिया


पश्चिमी प्रदेशों में बर्फबारी के कारण वहां से आने वाली हवा ने गलन बढ़ा दी थी। दो दिन से धूप पूरी तरह से बेअसर रही। बुधवार को सुबह 10:00 बजे मौसम का मिजाज बदला और रिमझिम बारिश शुरू हो गई। कुछ देर रुक-रुक कर बारिश शाम तक होती रही। मौसम में धुंध छाई होने के कारण धूप नहीं निकली और बारिश के बीच हवा से लोग कांपने लगे। दिन का तापमान बुधवार को 7 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया। जबकि मंगलवार को दिन का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस था। यह बुद््धवार को 16 डिग्री पहुंच गया। इससे दिन में लोग गलन से बेहाल रहे। घरों से बाहर निकलने लोग भी अलाव की तलाश करते रहे। शाम तक 4.6 मिलीमीटर बारिश होने से सड़क पर फिसलन हो गई। इससे लोगों को आवागमन में मुश्किल आई। सनई अनुसंधान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ डीआर मीना ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ से बारिश हुई। इससे दिन का तापमान गिरा और धूप ना होने से गलन बढ़ गई। तेज बारिश के साथ गिरे ओले बढ़ी ठंड बुधवार रात करीब 8:15 बजे तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई। लगभग 5 मिनट में ही आसमान से ओले गिरने लगे। कार व बाइक चोटहिल होने से बचने के लिए सड़क किनारे रुक गए। ओले लेकर एक दूसरे को दिखा रहे थे। पट्टी क्षेत्र में करीब आधा घंटे तक तेज बारिश हुई इससे ठंड में इजाफा हुआ है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ