फ्यूचर लाइन टाईम्स
नोएडा जैसे आधुनिक शहर को बसाने की पहली शर्त क्या होती है? एक ऐसा शहर बसाने की कल्पना की जाती है जो व्यवस्थित हो। तो फिर मुख्य मार्गों पर साप्ताहिक बाजार किस प्रकार के शहर की व्यवस्था है। नोएडा में सप्ताह के सातों दिन कहीं न कहीं पैंठ लगती है।इन पैंठों का ठिकाना शहर के मुख्य मार्ग हैं। सोमवार को सेक्टर 12-22 चौराहे से सेक्टर-32 की ओर आने जाने वाले लोगों को जबरन पैंठ के बीच से गुजरना पड़ता है।पैंठ में सामान खरीदने वाले लोगों जिनमें ज्यादातर महिलाएं होती हैं,को सामान के मोल-भाव के साथ किसी वाहन की चपेट में आने से बचने का ख्याल रखना होता है। साप्ताहिक बाजार किसी भी बस्ती के लिए सस्ते और जरूरी सामान की आपूर्ति के बेहतर आयोजन हैं। इनकी परंपरा आदिकाल से है। कस्बों में इन बाजारों को खाली पड़े मैदानों में आयोजित किया जाता है। नोएडा की तहसील दादरी में जीटी रोड पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार को प्रशासन ने अग्रसेन इंटर कॉलेज के मैदान में स्थानांतरित कर जाम से मुक्ति दिलायी है। कस्बों की व्यवस्था के आगे नोएडा का मास्टर प्लान क्या अबोध बच्चा है? चवालीस साल का वयस्क यदि जिम्मेदार न बने तो उसे छिछोरा कहा जाता है। नोएडा चवालीस साल में मात्र तीन माह कम है
0 टिप्पणियाँ