फ्यूचर लाइन टाईम्स
पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात की 60वीं कड़ी में युवाओं पर फोकस किया .
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलें: युवाओं को अराजकता अस्थिरता व परिवारवाद से नफरत
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर अपने कार्यक्रम मन की बात की 60वीं कड़ी में अपनी बात रखी, नए साल की शुभकामना देते हुए प्रधानमंत्री ने '''नए संकल्प''' लेने की अपील की …
2019 की आखिरी मन की बात में मोदी ने कहा आने वाले दशकों में भारत के युवा अहम भूमिका निभाएंगे, युवा सिस्टम को फॉलो करना पसंद करता है, उसकी अपनी राय भी है और जब व्यवस्था सही काम नहीं करती है तो उसके पास सवाल भी होते हैं मैं इसे एक अच्छी बात मानता हूं
श्री मोदी ने कहा कि युवाओं को अराजकता से नफरत है, अव्यवस्था, अराजकता के प्रति उन्हें चिढ़ है, जातिवाद परिवारवाद जैसी दूषित व्यवस्था को वह पसंद नहीं करते हैं आज का युवा जात-पात से ऊंचा सोचता है, ये युवा परिवारवाद और जातिवाद पसंद नहीं करते हैं
2022 के लिए '''स्वदेशी''' नारा
श्री नरेंद्र मोदी जी ने देशवासियों से 2022 तक स्थानीय सामानों को खरीदने का अनुरोध किया और कहा कि यह काम सरकारी नहीं होना चाहिए, उन्होंने कहा- देश के युवा छोटे-छोटे ग्रुप और संगठन बनाकर स्थानीय सामान खरीदने पर जोर दें मोदी जी ने आगे कहा- गांधी जी ने सौ साल पहले भारतीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए जनआंदोलन शुरू किया था* यह गांधी जी द्वारा आत्मनिर्भरता के लिए दिखाया गया रास्ता था
लोग '''आत्मनिर्भर''' बनें
जम्मू-कश्मीर के हिमायत कार्यक्रम का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि इसमें 18000 युवाओं को ट्रेनिंग मिली, जबकि 5000 युवाओं को रोजगार भी मिला, हिमायत कार्यक्रम स्किल ट्रेनिंग से जुड़ा हुआ है, उन्होंने इस पर कहते हुए आगे कहा- हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि देश के नागरिक आत्मनिर्भर बनें
0 टिप्पणियाँ