फ्यूचर लाइन टाईम्स
विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग संम्मेलन का किया गया आयोजन, सम्मेलन के पश्चात दिव्यांगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं के संबंध में जिला प्रशाशन को सौंपा ज्ञापन।
जनपद मुज़फ्फरनगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महावीर चोक स्तिथ राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग सम्मेलन के आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों से ज्यादा दिव्यांग मौजूद रहे। इस दिव्यांग सम्मेलन के दौरान दिव्यांगों ने उन्हें आमतौर पर होने वाली समस्याओं को उठाया और जिला प्रशासन से मांग की कि हमारी इन समस्याओं का समाधान किया जाए। इस दिव्यांग सम्मेलन के पश्चात दिव्यांगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमे मांग की गई है कि, दिव्यांगों का आरक्षण 10 प्रतिशत होना चाहिए, दिव्यांगों की एक देश एक पेंशन होनी चाहिए। जिस परिवार में एक भी दिव्यांग है उस परिवार को बीपीएल धारक के अनुसार सुविधा मिलनी चाहिए, दिव्यांगों के लिए शिक्षा व उपचार फ्री होना चाहिए, राजनैतिक तौर पर आरक्षण में एक दिव्यांग आयोग होना चाहिए। दिव्यांगों के लिये लो फ्लोर बस का निर्माण हर जिले में होना चाहिये, सभी दिव्यांगों का आयुष्मान कार्ड बनना चाहिए, इन सभी मांगो को लेकर दिव्यांगों ने ज्ञापन सौंपा है।
0 टिप्पणियाँ