फ्यूचर लाइन टाईम्स
कुछ संचालक कह रहे हैं कि जो 31 तारीख को नए साल की बधाई देगा उसे समूह से निकाल दिया जाएगा।
हम जो समूह चलाते हैं वो राष्ट्र हित धर्म हित के लिए है लोगो को जागरूक करने के लिए है।
एक नजर से देखा जाए तो विद्यालय भी कहा जा सकता है।
न्यू ईयर की बधाई देने वाले को आप अपने समूह से बाहर कर सकते हैं किन्तु समाज धर्म से नहीं वो भी हमारे धर्म के हैं।
और हमारे परिवार के हमारे खुद के बच्चे जो स्कूल में पढ़ रहे हैं उन्हें भी 31 दिसंबर को ही नया साल बताया जाता है दुर्भाग्य वश।
बदलाव लाने के लिए निकले हैं तो समय तो लगेगा उन्हें समूह से निकालकर सिर्फ समूह हित होगा धर्म हित नहीं।
अगर कोई न्यू इयर का बधाई देता है तो संचालक को ये समझना चाहिए कि मुझसे गलती कहां हुई जो इस सदस्य को समझ नहीं आया।
हम समाज के हित के लिए निकले हैं समय तो लगेगा अगर हमारे समूह में सब समझदार ही होंगे तो जागरूक किसको करेंगे।
बचपन से सीखा है ये सब लोगो ने कितनों को तो ये भी नहीं पता होगा हिन्दू नव वर्ष कब पड़ता है सिखाने में समय तो लगेगा।
हमारी मेहनत का परिणाम कल निकलेगा हमने कितना जागरूक किया ये परिणाम कल निकलेगा।
किन्तु समूह से सदस्यों को निकालने से कुछ नहीं होगा वो कहीं और जाकर न्यू ईयर की बधाई देंगे।
कल हिन्दू युवा वाहिनी समूह में हुए चर्चा का निष्कर्ष भी यही निकला।
0 टिप्पणियाँ